वन स्टॉप सखी सेंटर में 120 मामलों का समाधान, 41 महिलाओं व बालिकाओं को दिया गया आश्रय

जागरण संवाददाता फतेहाबाद बालिकाओं एवं महिलाओं को बेहतर माहौल देने के लिए सखी वन स्ट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2020 05:06 AM (IST)
वन स्टॉप सखी सेंटर में 120 मामलों का समाधान, 41 महिलाओं व बालिकाओं को दिया गया आश्रय
वन स्टॉप सखी सेंटर में 120 मामलों का समाधान, 41 महिलाओं व बालिकाओं को दिया गया आश्रय

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

बालिकाओं एवं महिलाओं को बेहतर माहौल देने के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर लगातार कार्य कर रही हैं। लॉकडाउन की स्थिति में भी जरूरतमंद महिलाओं एवं बालिकाओं को इस सेंटर के माध्यम से सहायता दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर डीएसपी रोड फतेहाबाद पर संचालित है, जिसका उद्देश्य घर के भीतर एवं घर के बाहर किसी भी रूप में पीड़ित व संकटग्रस्त महिला को आपातकालीन सुविधा तत्काल उपलब्ध करवाना है।

इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि वन स्टॉप सैंटर जरूरतमंद महिलाओं को चिकित्सा, विधिक सहायता, मनोवैज्ञानिक सलाह, परामर्श सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवा रहा है। किसी भी गांव, नगर, ब्लॉक में पीड़ित व संकट ग्रस्त अन्य श्रेणी की जरूरतमंद महिलाएं व बालिकाएं प्रत्यक्ष रूप से प्रस्तुत होकर या महिला हेल्पलाईन टोल फ्री नंबर 181 या जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग, सखी सेंटर में जानकारी दे सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाती है।

सखी वन स्टॉप सेंटर में आज तक घरेलू हिसा से संबंधित कुल 222 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें से 120 मामलों का निराकरण किया जा चुका है। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना महामारी से पहले सखी सैंटर में 109 घरेलू हिसा के मामले आएं, जिनमें से 55 का समाधान हो चुका है। कोरोना काल के बाद कुल 113 मामले घरेलू हिसा के आएं, जिनमें से 65 मामलों का समाधान किया जा चुका है। उपायुक्त ने बताया कि बाल विवाह, बाल यौन शोषण, दहेज प्रताडऩा, धोखाधड़ी, छेड़छाड, मानसिक प्रताडऩा, साइबर अपराध, व्यक्तिगत विवाद जैसे मामले दर्ज किये जाते हैं। यहां अब तक कुल 65 महिलाओं एवं बालिकाओं को आश्रय भी दिया जा चुका है। सखी वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं आवेदिका की सहमति से उनके मामलों में काउसिंलिग कर परिवारों को जोड़ा गया है, जो खुशहाली के साथ जीवन यापन कर रहे है।

chat bot
आपका साथी