सीडीएलयू कॉलेज प्रिंसिपल के सामने पेपर जांच करवाने को तैयार

By Edited By: Publish:Fri, 21 Mar 2014 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 21 Mar 2014 01:01 AM (IST)
सीडीएलयू कॉलेज प्रिंसिपल के सामने पेपर जांच करवाने को तैयार

राकेश सिहाग, फतेहाबाद

फतेहाबाद व टोहाना में बुधवार को विद्यार्थियों ने रिजल्ट खराब आने की बात कहते हुए खूब बवाल काटा। बीते मंगलवार को भी रोष प्रदर्शन किया गया। ऐसे ही धरने-प्रदर्शन रिजल्ट को लेकर बीते वर्ष 2013 में भी हुए थे। यानी कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थियों द्वारा हो-हल्ला करना शायद शगल बन गया है। मुद्दा है कि स्टूडेंट्स ने जाम लगाया, तोड़फोड़ की और रोष प्रदर्शन के साथ नारेबाजी। पब्लिक नाहक ही परेशान हुई। आखिर सब शांत हो गए तब कि उनकी शिकायत यूनिवर्सिटी को भेज दी जायेगी। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि जब कॉलेज प्रबंधन को शिकायत देकर यूनिवर्सिटी तक भेजनी थी, फिर इतनी हुड़दंगबाजी की जरूरत कहां थी। विद्यार्थी चाहते तो शांतिपूर्ण ढंग से सीधी यूनिवर्सिटी में भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते थे कि उन्हें रिजल्ट पर आशंका है कि इसमें गलती है। खैर, अब शिकायत पर सीडीएलयू प्रशासन क्या करेगा, इस बारे में दैनिक जागरण ने बात की यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो. प्रवीण अगमकर से। देखिये उन्होंने क्या:-

'गत वर्ष विद्यार्थियों द्वारा रिजल्ट की शिकायत करने पर 18 परीक्षकों से दोबारा पेपर जांच करवाए गए मगर रिजल्ट में कोई परिवर्तन नहीं आया था। प्रिंसिपल को बुलाकर तीन-चार अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में पेपर की कॉपी दिखवाई थी। परिणाम में कहीं कोई परिवर्तन नहीं आया।'

--------

विवि प्रशासन ये करने को है तैयार

परीक्षा नियंत्रक कहते हैं कि शिकायत के आधार पर कमेटी का गठन कर देंगे। वहीं कॉलेज प्रिंसिपलों के समक्ष तीन-चार टीचर की मौजूदगी में उनके पेपर चेक करवा देंगे जो उन्हें होनहार लगते हैं। उम्मीद है कि यह प्रक्रिया अगले सप्ताह में पूरी कर देंगे।

-----------

रिजल्ट जल्दी के लिए खुश होना चाहिए

प्रो. अगमकर कहते हैं कि एक साथ यूनिवर्सिटी में 66 विषयों के रिजल्ट बनाए हैं। इस बार करीब डेढ़ महिने पहले ही परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके लिए सभी खुश होना चाहिए।

----------

बॉक्स:: कंट्रोलर की दो टूक::

' सबसे बड़ी दिक्कत यहां हमारे अंग्रेजी विषय की है, जिसमें फेल होने की शिकायत ज्यादा हैं। बच्चे अगर मेहनत करें तो ज्यादा अच्छा होगा और परिणाम भी अपने आप अच्छा आ जायेगा। बाकी उत्तर पुस्तिका शिक्षक ही जांच करते हैं ना कि परीक्षा ब्रांच।'

- प्रो. प्रवीण अगमकर, परीक्षा नियंत्रक, सीडीएलयू।

chat bot
आपका साथी