धोखाधड़ी का आरोप

जासं, फरीदाबाद : मलेरना रोड बल्लभगढ़ निवासी नितिन नाम के युवक ने ससुरालियों के खिलाफ तलाक दिलाने के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 08:12 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 08:12 PM (IST)
धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का आरोप

जासं, फरीदाबाद : मलेरना रोड बल्लभगढ़ निवासी नितिन नाम के युवक ने ससुरालियों के खिलाफ तलाक दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। नितिन ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी अलवर राजस्थान निवासी शालू के साथ हुई थी। दोनों के बीच अनबन रहने लगी तो ससुरालियों ने नितिन के खिलाफ राजस्थान में दहेज का मुकदमा दर्ज करा दिया। नितिन का कहना है कि पंचायत के माध्यम से उन्होंने मामला सुलझाने की कोशिश की। तब तय हुआ कि वह 12 लाख रुपये पत्नी को दे तो वह उसे तलाक दे देगी। वह राजी हो गया। उसने छह लाख रुपये ससुरालियों को दे दिए। उधर, अदालत में तलाक का केस डाल दिया गया। आरोप है कि दूसरी तारीख पर शालू तलाक से मुकर गई। अब वे रुपये वापस नहीं लौटा रहे हैं। जांच अधिकारी एएसआइ सुरेश ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। ----

हरेंद्र नागर

chat bot
आपका साथी