भतीजी को कोलकाता से लेकर रवाना हुई पुलिस

जासं, फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-81 बीपीटीपी निवासी टैक्सी कारोबारी विक्रम ¨स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Jul 2018 09:27 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jul 2018 09:27 PM (IST)
भतीजी को कोलकाता से 
लेकर रवाना हुई पुलिस
भतीजी को कोलकाता से लेकर रवाना हुई पुलिस

जासं, फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-81 बीपीटीपी निवासी टैक्सी कारोबारी विक्रम ¨सह  हत्या मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ पुलिस कोलकाता पहुंच गई है। सोमवार को पुलिस रिश्ते में विक्रम ¨सह की भतीजी लगने वाली युवती रीता को लेकर फरीदाबाद के लिए रवाना हुई। 17 जुलाई की रात रीता के साथ ही विक्रम ¨सह कार में निकले थे। जिसके बाद उनका शव गांव दयालपुर के पास जोहड़ से मिला था। इस मामले के बाद रीता घर आने की बजाय सीधे कोलकाता चली गई थी। इसके अलावा पुलिस जांच में सामने आया है कि विक्रम ¨सह हत्याकांड में हापुड़ के युवकों का हाथ है। इनमें एक आरोपित की रिश्तेदारी बल्लभगढ़ दयालपुर में है। बता दें कि विक्रम की पत्नी ने भूपानी थाने में 18 जुलाई को अपने पति व बहन की बेटी रीता (19) की गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था। उसने बताया था कि रीता यहां घूमने आई थी। 17 जुलाई की रात उसके पेट में तेज दर्द उठा। इसके बाद विक्रम उसे कार से लेकर सेक्टर-3 बल्लभगढ़ अस्पताल गया। लेकिन दोनों वापस नहीं आए।

chat bot
आपका साथी