शहर की बेटी रंजीता ने भी पाई कामयाबी

संघ लोक सेवा आयोग के शुक्रवार देर शाम जारी परीक्षा परिणाम में औद्योगिक नगरी की बेटी रंजीता शर्मा ने कामयाबी हासिल की है। ट्रांसपोर्टर सतीश शर्मा की बेटी सैनिक कालोनी सेक्टर-49 निवासी रंजीता ने चौथे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। वर्ष 2016 तक कार्पोरेट सेक्टर में नौकरी की पर उनकी माता सविता और भारतीय सेना में अधिकारी सहेली तनु जैन ने यूपीएससी की तैयारी के लिए प्रेरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 06:26 AM (IST)
शहर की बेटी रंजीता 
ने भी पाई कामयाबी
शहर की बेटी रंजीता ने भी पाई कामयाबी

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : संघ लोक सेवा आयोग के शुक्रवार देर शाम जारी परीक्षा परिणाम में औद्योगिक नगरी की बेटी रंजीता शर्मा ने कामयाबी हासिल की है। ट्रांसपोर्टर सतीश शर्मा की बेटी सैनिक कालोनी सेक्टर-49 निवासी रंजीता ने चौथे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। वर्ष 2016 तक कार्पोरेट सेक्टर में नौकरी की, पर उनकी माता सविता और भारतीय सेना में अधिकारी सहेली तनु जैन ने यूपीएससी की तैयारी के लिए प्रेरित किया। दोनों की सलाह मान रंजीता ने इसकी तैयारी शुरू कर दी।

आइआइएमसी से पब्लिक रिलेशन में डिप्लोमा करने, अंग्रेजी ऑनर्स में बीए व एमए रंजीता ने शुरुआती पढ़ाई आर्मी स्कूल से की और फिर 12वीं तक डीएवी पब्लिक स्कूल सैनिक कॉलोनी से शिक्षा ली। दैनिक जागरण से बातचीत में रंजीता ने बताया कि यूपीएससी में उन्होंने विषय सोशोलॉजी लिया था। रंजीता ने बताया कि यह उनका चौथा प्रयास था, इससे पहले तीन बार वो प्राथमिक परीक्षा तो पास की, पर मैन्स में उत्तीर्ण नहीं हो सकी। आखिरकार अब उन्होंने यह बाधा भी पार कर ली।

रंजीता ने सफलता का सारा श्रेय अपनी मां सविता, सहयोगी तनु जैन व परिजनों को दिया। रंजीता की सफलता पर डीएवी पब्लिक स्कूल सैनिक कॉलोनी के प्रधानाचार्य बीके दास और बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राकेश भाटिया ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी