इंजन में जानवर फंसने से रुकी रही ट्रेन

जासं, फरीदाबाद: कोटा से हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन में बुधवार देर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Feb 2018 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 07:30 PM (IST)
इंजन में जानवर फंसने 
से रुकी रही ट्रेन
इंजन में जानवर फंसने से रुकी रही ट्रेन

जासं, फरीदाबाद: कोटा से हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन में बुधवार देर रात को तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक पलवल यार्ड में खड़ी रही। ट्रेन के इंजन में पशु के फंस जाने की वजह तकनीकी खराबी आई थी।

ट्रेन संख्या 09809 कोटा-हजरत निजामुद्दीन सुपर फास्ट स्पेशल रोजाना की तरह कोटा से रवाना हुई थी। मथुरा स्टेशन से छूटने के बाद रास्ते में रात 2.52 बजे किलोमीटर नंबर 1476/08 के पास डाउन मेन लाइन पर ट्रेन के इंजन में एक जानवर आकर फंस गया, जिससे ट्रेन रास्ते में ही खड़ी हो गई। जानवर को ट्रैक से हटाने में करीब आधा घंटे का समय लगया। इसके बाद ट्रेन का लोको पायलट पलवल यार्ड पर 3.31 बजे पहुंचा और समस्या बताते हुए ट्रेन को आगे ले जाने में असमर्थता जताई और दूसरे इंजन की मांग की। इसके बाद करीब साढ़े चार बजे दूसरा इंजन उपलब्ध कराया गया और 4.56 बजे ट्रेन को फरीदाबाद के लिए रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी