एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन के दो साथी गिरफ्तार

रियल एस्टेट सिनेमा फाइनेंस हेल्थ केयर माइनिग व ज्वैलरी कारोबार से जुडे एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन के दो साथी गिरफ्तार हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:12 AM (IST)
एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन 
के दो साथी गिरफ्तार
एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन के दो साथी गिरफ्तार

जासं, फरीदाबाद : रियल एस्टेट, सिनेमा, फाइनेंस, हेल्थ केयर, माइनिग व ज्वैलरी कारोबार से जुड़ी एसआरएस ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन अनिल जिदल के एक खासमखास धीरज गुप्ता सहित विनीत गुप्ता को पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। धीरज गुप्ता को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। विनीत को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। धीरज को एसआरएस ग्रुप की लगभग कई नामी/बेनामी कंपनियों में निदेशक बनाया हुआ था। धीरज पर 2015 में एक निवेशक से करीब 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। आरोपित के हस्ताक्षर के बाद शिकायतकर्ता के पैसे एसआरएस ग्रुप को ट्रांसफर किए गए थे। निवेशक को न फ्लैट मिला और न ही पैसे। इसके बाद इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। अब अनिल जिदल के कुछ अन्य साथियों के भी शीघ्र गिरफ्तार होने की उम्मीद है।

बता दें अनिल जिदल व उसके साथियों पर लोगों से कई तरीके से धोखाधड़ी का आरोप हैं। बड़ी संख्या में लोगों को रियल एस्टेट में मोटे मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये निवेश कराए गए, बाद में ना रुपया वापस किया ना ही फ्लैट या दुकान दी गई। बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी है, जिन्हें हर महीने मोटे ब्याज का लालच देकर निवेश कराया गया। बाद में ब्याज देना बंद कर दिया और मूल रकम लौटाने से भी पल्ला झाड़ लिया। आरोपितों के खिलाफ करीब ढाई साल पहले एसआरएस पीड़ित मंच ने अनेकों शिकायतें दी थीं, जिनमें से दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। अनिल जिदल व इसकी कंपनी के कई निदेशक सहित अन्य साथी नीमका जेल में बंद हैं। आर्थिक अपराध शाखा लगातार इन मामलों से जुड़े हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर रही है।

chat bot
आपका साथी