ट्यूशन पढ़ने गए ज्वेलर के बेटे का अपहरण

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: एनआइटी-2 से ट्यूशन पढ़ने स्कूटी पर घर से निकले ज्वैलर के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 1

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 08:39 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 08:39 PM (IST)
ट्यूशन पढ़ने गए ज्वेलर 
के बेटे का अपहरण
ट्यूशन पढ़ने गए ज्वेलर के बेटे का अपहरण

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : एनआइटी-2 से ट्यूशन पढ़ने स्कूटी पर घर से निकले ज्वेलर के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 18 वर्षीय बेटे का बृहस्पतिवार को किसी ने अपहरण कर लिया। ज्वेलर को अपहरण की जानकारी तब हुई, जब उनके पास चार लाख रुपये फिरौती के लिए कॉल आनी शुरू हुई। इससे घर में हड़कंप मच गया। ज्वेलर के परिवार के सदस्य तुरंत एनआइटी-1 में पहुंचे, जहां बेटा ट्यूशन पढ़ने गया था। वहां पता चला कि वह ट्यूशन पहुंचा ही नहीं। उसकी स्कूटी भी लापता है। परिवार के सदस्यों ने कोतवाली थाना पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लड़के की तलाश शुरू कर दी। उधर, ज्वेलर के फोन पर फिरौती के लिए लगातार कॉल आती रही। पकड़े जाने से बचने के लिए कॉलर लगातार उन्हें वॉट्स-एप कॉ¨लग कर रहा था। कॉलर ने ज्वेलर को चार लाख रुपये लेकर उन्हें दिल्ली में सराय काले खां पहुंचने को कहा। साथ ही पुलिस को बताने पर बेटे को जान से मारने की भी धमकी दी। ज्वेलर के परिवार के सदस्य रुपये लेकर सराय काले खां पहुंचे, मगर अपहरणकर्ता सामने नहीं आए। उन्होंने कहा कि रुपये रखकर चले जाओ, दो घंटे में बेटा वापस लौट आएगा। ज्वेलर को तसल्ली नहीं हुई। उसने कहा कि बेटा देकर रुपये ले जाओ। इसके बाद कॉलर ने उन्हें घुमाना शुरू कर दिया। वह उसे अलग-अलग जगह मिलने की बात करने लगा। देर रात उसने फोन बंद कर लिया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने रात में ही क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी विमल कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर इस मामले की जांच के लिए लगा दिया। सूत्रों का कहना है कि पुलिस इस मामले को सुलझाने के काफी करीब पहुंच गई है। देर रात तक पुलिस इस मामले को सुलझा लेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी इस मामले में बेहद गोपनीयता बरत रही है। कोई भी अधिकारी मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं।

chat bot
आपका साथी