भारी जुर्माना लगने पर शुरू किया रुका हुआ काम

आखिरकार तिगांव में करीब पांच माह से बंद सीवर लाइन का काम दोबारा शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 01:53 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 01:53 PM (IST)
भारी जुर्माना लगने पर शुरू 
किया रुका हुआ काम
भारी जुर्माना लगने पर शुरू किया रुका हुआ काम

जागरण संवाददाता, तिगांव : आखिरकार तिगांव में करीब पांच माह से बंद सीवर लाइन का काम दोबारा शुरू हो गया है। गलियों में डाली गई सीवर लाइन से घरों के कनेक्शन किए जाने शुरू कर दिए गए हैं। यह काम होने के बाद गलियों को नए सिरे से बनाना भी शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें कि दैनिक जागरण समय-समय पर इस समस्या को उठाता रहा है। सीवर लाइन का रुका हुआ काम जल्द शुरू न करने पर जनस्वास्थ्य विभाग ने ठेकेदार पर 2.35 करोड़ रुपये का जुर्माना कर दिया है।

सालभर से हैं ग्रामीण परेशान

तिगांव में सीवर लाइन का काम करीब सालभर पहले शुरू किया गया था। तभी से कई गलियों की खोदाई की जा चुकी है, लेकिन काम पूरा नहीं हो सका है। अब इन गलियों से वाहन चालकों सहित आमजन का पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है। लगातार शिकायतें करने के बावजूद ठेकेदार इस काम को बेहद धीमी गति से कर रहा है। जिस कारण ग्रामीण परेशान हैं। बारिश होने पर कई जगह मिट्टी चार से पांच फुट बैठ जाती है। कई घरों के सामने बुरा हाल है। गांव के सरपंच ज्ञानेंद्र नागर के घर के सामने कीचड़ ही कीचड़ है। सरपंच खुद भी बेहद परेशान हैं। लाकडाउन की वजह से मजदूर अपने मूल गांव चले गए थे, जिसकी वजह से तिगांव सीवर लाइन का काम बंद था। अब मजदूर आना शुरू हो गए हैं। काम तेजी से करने के आदेश दे दिए हैं।

-दीपेंद्र राज, कार्यकारी अभियंता, जनस्वास्थ्य विभाग।

chat bot
आपका साथी