सरमथला रूट पर बसों के फेरे बढ़ाने की मांग

बल्लभगढ़-सोहना वाया सरमथला मार्ग पर बसों के फेरों की संख्या बढाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 06:29 PM (IST)
सरमथला रूट पर बसों 
के फेरे बढ़ाने की मांग
सरमथला रूट पर बसों के फेरे बढ़ाने की मांग

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : बल्लभगढ़-सोहना वाया सरमथला मार्ग पर बसों के फेरों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने परिवहन व खनन मंत्री मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा है, ताकि रूट पर पड़ने वाले गांवों के ग्रामीणों और छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और सरकार का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा साकार हो सके।

ज्ञापन देने वालों में शामिल पवन शर्मा, नरेंद्र, सतीश शर्मा, ताराचंद, सतेंद्र, नगेंद्र, संते पहलवान, श्यामबीर का कहना है कि हरियाणा रोडवेज बल्लभगढ़ बस अड्डे पर स्कूल, कालेजों में पढ़ने वाली छात्राएं इधर-उधर भटकती रहती हैं। न तो कोई बस मिलती है और न ही कोई बस के बारे में कुछ बताने वाला है। रूट पर समयपुर, करनेरा, मादलपुर, सिकरोना, फिरोजपुर कलां, भनकपुर, कबूलपुर, लधियापुर, सरमथला, लोहसिघानी, खत्रीका, घेंघोला, कलवाका, बाईखेड़ा, कुलियाका, जोहलका, खुटपुरी, भोगपुर मंडी, बिलाका, सतलाका विध्वाका, निमोठ, हरचंदपुर पड़ते हैं। पहले रूट पर सुबह छह बजे बस चलती थी। अब बस सात बजे चलती है। वह कई बार सरमथला की बजाय किसी दूसरे रूट से होकर चली जाती है। बस का कोई समय निश्चित नहीं हैं। स्कूल, कालेजों में पढ़ने वाले छात्र समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। कई बार बीमार व्यक्ति बस स्टाप पर बस का इंतजार करते रहते हैं। बसों की संख्या बढ़ाने के बारे में पहले कई बार महाप्रबंधक को भी लिखित में ज्ञापन दिया है। अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। रूट पर सुबह छह से नौ बजे तक चार, 10 से चार बजे तक चार और शाम को चार से सात बजे तक तीन फेरे लगने चाहिए। समयसारिणी को दुरुस्त किया जाए। बल्लभगढ़-सोहना सरमथला रूट का सर्वे कराया जाएगा। यदि जरूरत होगी तो और बस चला दी जाएंगी। ग्रामीणों रूटों पर टिकट की बिक्री कम होती है।

-मूलचंद शर्मा, परिवहन एवं खनन मंत्री

chat bot
आपका साथी