उत्सकु यात्री बनकर रोमांचक जगहें खोजते थे राजेश थापा

फरीदाबाद साहस व रोमांच का फ्लाइट लेफ्टिनेंट राजेश थापा के जीवन में अहम स्थान रहा। जब भी मौका मिलता वे मोटरसाइकिल उठाकर साहसिक यात्रा पर निकल पड़ते। इस दौरान नई व रोमांचक जगहें खोजते और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ शेयर करते थे। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनके इस शौक की पुष्टि करता है। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट पोपी के नाम से है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 06:45 AM (IST)
उत्सकु यात्री बनकर रोमांचक  जगहें खोजते थे राजेश थापा
उत्सकु यात्री बनकर रोमांचक जगहें खोजते थे राजेश थापा

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : साहस व रोमांच का फ्लाइट लेफ्टिनेंट राजेश थापा के जीवन में अहम स्थान रहा। जब भी मौका मिलता वे मोटरसाइकिल उठाकर साहसिक यात्रा पर निकल पड़ते। इस दौरान नई व रोमांचक जगहें खोजते और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ शेयर करते थे। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनके इस शौक की पुष्टि करता है। उन्होंने अकाउंट पर अपने बारे में एविड ट्रैवलर लिखा है जिसका हिदी में अर्थ है उत्सुक यात्री। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट पोपी के नाम से है। बता दें कि पोपी एक अमेरिकी कार्टून है, जो पेशे से नाविक है और उसे घूमना पसंद है।

लेफ्टिनेंट राजेश थापा का इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ट्रैवल डायरी से कम नहीं है, जोकि रोमांचक जगहों की तस्वीरों से भरा हुआ है। उनके अकाउंट पर देश की तमाम बेहतरीन जगहें देखी जा सकती हैं। फोटो में वे कभी एशिया के सबसे साफ सुथरे गांव मावलिननॉन्ग मेघालय में खड़े दिखते हैं तो कभी टुटिग अरुणाचल प्रदेश, कभी वायनाड केरल की खूबसूरती निहारते दिखते हैं। कभी वेलिग्टन तमिलनाडू, त्रिउंड हिमाचल प्रदेश जैसे स्थानों की झलकी दिखाते हैं।

इंस्टाग्राम पर उनकी अंतिम फोटो 25 मई 2019 को पोस्ट हुई, उसमें वे एक पत्थर के साथ खड़े हैं और लिखा है पीस हिमालय, यानि हिमालय की शांति।

4 जनवरी 2018 को उन्होंने एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और उसके साथ अंग्रेजी में लिखा कि मैं अपनी नौकरी को क्यों ना पसंद करूं, जब मुझे अपने कार्यस्थल से ही उत्तम नजारा दिखता है। उनके दोस्त लोहित खन्ना भी उनके इस शौक के बारे में बखूबी जानते हैं। उन्होंने बताया कि शुरु से ही उन्हें घूमने फिरने व नई जगहों पर जाने का शौक रहा।

chat bot
आपका साथी