चार दिन में हुई 20.1 मिमी औसत बारिश

जिले में रविवार से बुधवार सुबह तक 20.01 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 06:11 PM (IST)
चार दिन में हुई 20.1 
मिमी औसत बारिश
चार दिन में हुई 20.1 मिमी औसत बारिश

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : जिले में रविवार से बुधवार सुबह तक 20.01 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। बारिश फसलों के लिए उपयुक्त मात्रा में हो चुकी है। इससे गेहूं की फसल में रासायनिक खादों और दवा का दुष्प्रभाव भी कम होगा। अब फसल में अगले 20 दिन तक पानी लगाने की जरूरत नहीं होगी। बारिश से सिचाई के लिए न बिजली की जरूरत है और न ही भूजल निकाला जाएगा। इस तरह से पानी और बिजली दोनों की बचत होगी। बारिश से सभी किसान खासे खुश हैं।

गेहूं का अच्छा उत्पादन लेने के लिए किसानों में यूरिया डालने की होड़ लगी रहती है। खरपतवार और कीटनाशक का भी कई बार उपयोग करते हैं। ज्यादा खाद और दवा के प्रयोग से अनाज भी जहरीला हो जाता है, जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर दिखाई देता है। यही वजह है कि कुछ लोग जैविक खेती करके गेहूं का उत्पादन करते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। जैविक गेहूं रासायनिक खाद से पैदा करने वाले गेहूं से महंगा बिकता है। इस बार बारिश ने इस जहर को धो दिया है। ये अनाज स्वास्थ्य की ²ष्टि से पौष्टिक होगा। जिले की तहसीलों में हुई बारिश मिलीमीटर में

-फरीदाबाद-21

-बड़खल-17

-बल्लभगढ़-23

-मोहना-22

-तिगांव-33

-दयालपुर-25

-गौंछी-17

-धौज-10 जिले में गेहूं की फसल के लिए अब तक बारिश एक वरदान के रूप में हुई है। इस बार गेहूं की फसल निरोगी होने की संभावना है, जो स्वास्थ्य की ²ष्टि से पौष्टिक होगी।

-कुलदीप सिंह, किसान बहादुरपुर बारिश होने से गेहूं, सरसों, जौ, चना, मटर व सब्जियों की सभी फसलों को लाभ हुआ है। अभी तक जिले में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं है। किसी भी किसान ने इस बारे में कोई शिकायत नहीं की है।

-डा. अनिल कुमार, उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग फरीदाबाद

chat bot
आपका साथी