ओमप्रकाश को मिला केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का ‘आशीर्वाद’ और बन गए मंत्री

Haryana Cabinet Expansion टिकट मिलने के बाद ओमप्रकाश यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को करीब 17 हजार वोटों से पराजित कर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 08:36 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 08:36 AM (IST)
ओमप्रकाश को मिला केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का ‘आशीर्वाद’ और बन गए मंत्री
ओमप्रकाश को मिला केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का ‘आशीर्वाद’ और बन गए मंत्री

नारनौल [राजकुमार]। भाजपा की टिकट पर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने वाले विधायक ओमप्रकाश यादव को हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई है। महेंद्रगढ़ जिले के तीन विधायकों में से सिर्फ वही मंत्रिमंडल में जगह बनाने में सफल हो पाए हैं।

अटेली खंड के ग्राम सुजापुर में जन्मे ओमप्रकाश यादव कृषि विभाग से कृषि विकास अधिकारी (एडीओ) के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद राजनीति में उतरे थे। सरकारी सेवा कार्यकाल अधिकांश नांगल चौधरी क्षेत्र में गुजरने के कारण उन्होंने चुनाव लड़ने की तैयारी भी इसी क्षेत्र से की थी। मगर जब टिकट वितरण हुआ तो उन्हें नारनौल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाया गया। तब उन्हें राव इंद्रजीत सिंह के प्रति एकनिष्ठ होने का लाभ मिला और पहली बार में ही चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे। तब उन्हें मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिली थी।

अब जब दूसरी बार विधानसभा चुनाव आए तो नारनौल सीट से आधा दर्जन से अधिक नेता ओमप्रकाश यादव की टिकट काटकर खुद दौड़ में थे। खुद राव इंद्रजीत सिंह की ओर से टिकट वितरण में पटीकरा निवासी बाबूलाल यादव का नाम चलाया गया था, मगर अंतत टिकट वितरण हुआ तो नारनौल की टिकट ओमप्रकाश यादव को मिली।

टिकट मिलने के बाद ओमप्रकाश यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को करीब 17 हजार वोटों से पराजित कर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। प्रदेश में नई सरकार गठित होने के बाद जब मंत्रिमंडल की चर्चा चली तो डॉ. अभय सिंह यादव के चर्चे खूब चले, लेकिन यहां भी ओमप्रकाश यादव बाजी मार ले गए।

इसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का उन पर वरदहस्त माना जा रहा है। वैसे भी राव द्वारा ओमप्रकाश यादव को मंत्री बनाने के लिए सीएम को लिखी चिट्ठी भी यहां चर्चा का विषय रही थी। ओमप्रकाश यादव नई सरकार में जिले से एकमात्र मंत्री बनाए गए हैं। वैसे ओमप्रकाश यादव अब राव के साथ-साथ मुख्यमंत्री के नजदीकी भी बन चुके हैं। जिसका लाभ भी उन्हें मिला है। पिछली बार प्रो. रामबिलास शर्मा, शिक्षा मंत्री एवं संतोष यादव डिप्टी स्पीकर महेंद्रगढ़ से ही थे।

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी