Faridabad News: दादी ने कहा छोरे तूने अपनी मेहनत को सफल कर दिया और हमारे सपने पूरे

आइपीएल में हरफनमौला खेल से धूम मचा कर चर्चा में आए औद्योगिक नगरी के क्रिकेटर राहुल तेवतिया का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है। पांच मैचों की सीरीज 12 मार्च से शुरू हो रही है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 03:44 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 03:44 PM (IST)
Faridabad News: दादी ने कहा छोरे तूने अपनी मेहनत को सफल कर दिया और हमारे सपने पूरे
आइपीएल में धूम मचाकर चर्चा में आए क्रिकेटर तेवतिया का हुआ भारतीय टीम में चयन, परिवार में खुशी का माहौल।

सुशील भाटिया’, फरीदाबाद। आइपीएल में हरफनमौला खेल से धूम मचा कर चर्चा में आए औद्योगिक नगरी के क्रिकेटर राहुल तेवतिया का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है। पांच मैचों की सीरीज 12 मार्च से शुरू हो रही है।

राहुल तेवतिया इस समय विजय हजारे ट्राफी में हरियाणा की ओर से खेलने के लिए कोलकाता में है और उसने शनिवार रात घर पर फोन कर माता-पिता को इसकी सूचना दी। खुश पिता एडवोकेट केपी तेवतिया ने जब राहुल की दादी धर्मवती को इस बाबत बताया और फोन पर बात कराई तो भाव विभोर हुई दादी ने कहा कि छोरे तूने अपनी मेहनत को सफल कर दिया और हमारे सपने को पूरा कर दिया। 

दादी ने फोन पर ही पोते को अच्छे खेल का आशीर्वाद दिया। घर पर खुशियों को चाचा धर्मवीर व रतन सिंह फौजी ने अपनी माता यानी राहुल की दादी को मिठाई खिला कर साझा किया। राहुल के चयन के बाद गांव सीही के सेक्टर-8 स्थित तेवतिया हाउस में बेहद प्रसन्नता का माहौल है। राहुल के पिता के फोन की घंटियां लगातार बज रही थी। सभी मित्र, नाते-रिश्तेदारों को जब यह सूचना मिली, तो हर कोई केपी तेवतिया व माता प्रेमवती को बधाई देने को आतुर था।

गत वर्ष दुबई व आबूधाबी में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग में राहुल तेवतिया ने राजस्थान रायल्स की ओर से खेलते हुए टूर्नामेंट में 14 मैचों में 255 रन बनाए थे और 10 विकेट भी लिए थे। राहुल ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को कई यादगार जीत दिलाई थी, तभी से उनका नाम खूब चर्चा में आ गया था और यह माना जा रहा था कि देर-सवेर उनका चयन भारतीय टीम में जरूर होगा। 

राहुल तेवतिया की पिछले दिनों बहादुरगढ़ निवासी रिद्धि से सगाई हुई है। एडवोकेट तेवतिया ने कहा कि हर चीज समय पर होती है। राहुल अपने खेल में मेहनत कर रहा था और कर रहा है। हमारी होने वाली बहू रिद्धि भाग्यवान है, राहुल की किस्मत और चमक गई है। 

chat bot
आपका साथी