corona in Faridabad: फरीदाबाद में टूटा नए मरीज मिलने का रिकार्ड, 69 मरीज मिलने से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हड़कंप

फरीदाबाद में कोरोना संक्रमितो की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को उपचाराधीन दो संक्रमितों की मौत हो गई है इससे मरने वालों की संख्या 10 हो गई है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 08:44 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 08:44 PM (IST)
corona in Faridabad: फरीदाबाद में टूटा नए मरीज मिलने का रिकार्ड, 69 मरीज मिलने से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हड़कंप
corona in Faridabad: फरीदाबाद में टूटा नए मरीज मिलने का रिकार्ड, 69 मरीज मिलने से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हड़कंप

फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ संक्रमण की वजह से मरने वालों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। मंगलवार को उपचाराधीन दो संक्रमितों की मौत हो गई है, इससे मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। संक्रमित मरीज अन्य रोगों से भी पीड़ित थे। कोविड गाइड लाइन के अनुसार एक का अंतिम संस्कार कराया गया है, जबकि दूसरे को दफनाया गया है। इसके अलावा 9 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। वहीं, जिले में अब तक एक दिन में सबसे अधिक 69 नए मामले भी आए।

दो लोगों की हुई मौत

दो लोगों की मौत की बाबत स्वास्थ्य विभाग के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामभगत ने बताया कि 53 वर्षीय बाड़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद निवासी कुछ दिन पूर्व निजी अस्पताल में शूगर बढ़ने और हृदय की समस्या के चलते भर्ती हुआ था। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे 27 मई को ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कराया गया।

निमोनिया के कारण हुए थे भर्ती

वहीं, एसजीएम नगर के 43 वर्षीय व्यक्ति को निजी अस्पताल में निमोनिया के चलते भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रबंधन ने एहतियातन कोरोना जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दोनों की मंगलवार को मौत हुई।

संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 485 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.कृष्ण कुमार के अनुसार कोरोना संक्रमिताें की संख्या बढ़कर 485 हो गई है। इनमें से अधिकतर मामले एसजीएम नगर, ओल्ड फरीदाबाद की विभिन्न कॉलोनियों एवं बल्लभगढ़ की महाबीर कॉलोनी से आए हैं। 69 संक्रमितों में से 30 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। शेष 39 को ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिले में 306 एक्टिव केस हैं और अब तक 169 लोग ठीक हो चुके हैं। 196 हॉस्पिटल में भर्ती है और 110 होम आइसोलेशन में हैं। अभी 515 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी