दिल्ली से सटे फरीदाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी, 100 बेड का कोविड अस्पताल हुआ तैयार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह भी दावा किया कि प्रदेश में दवाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव उपाय कर रही है। नियमों का पालन करने से ही संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 07:24 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 07:24 PM (IST)
दिल्ली से सटे फरीदाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी, 100 बेड का कोविड अस्पताल हुआ तैयार
अस्पताल का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल

फरीदाबाद [सुशील भाटिया]। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी से सामना के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में गांव मोठूका में पिछले लंबे समय से बंद पड़े गोल्ड फील्ड मेडिकल कालेज को कोविड अस्पताल में परिवर्तित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने इस अस्पताल को टेकओवर किया है और अब इसे अटल बिहारी वाजपेयी अस्पताल नाम दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां दो से तीन दिन के अंदर 100 ऑक्सीजन बेड का अस्पताल तैयार हो जाएगा। सोमवार शाम को गांव मोठूका में अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल को भारतीय सेना तैयार करेगी और पालमपुर से मेडिकल कोर की टीम यहां आएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग और अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ा। आक्सीजन की आपूर्ति को लेकर कुछ कठिनाई आ रही थी, पर इस समस्या का हल निकाल लिया गया है। पहले प्रदेश को 160 टन आक्सीजन मिल रही थी, जिसे प्रदेश सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने 200 टन कर दिया है। इसके अलावा 40 टन की अलग से मांग की गई, जो जमशेदपुर से आएगी। सरकार इसे लाने की व्यवस्था कर रही है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह भी दावा किया कि प्रदेश में दवाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव उपाय कर रही है। नियमों का पालन करने से ही संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है।

chat bot
आपका साथी