नेशनल चैंपियनशिप में गौरव ने जीता रजत

रांची में शुरू हुए नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में औद्योगिक नगरी के गौरव चौहान ने लंबी कूद में रजत पदक जीता है। ------------- जासं फरीदाबाद : शुक्रवार से रांची में शुरू हुई नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में औद्योगिक नगरी के गौरव चौहान ने लंबी कूद में रजत पदक जीता है। यह प्रतियोगिता 2 से 5 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक संघ के कार्यवाहक सत्यवीर धनखड़ ने बताया कि अंडर-20 वर्ग में गौरव ने लंबी कूद में 7.32 मीटर छलांग लगाई है। रोहतक में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उन्होंने ट्रिप जंप में 14.25मीटर छलांग लगाकर तीसरा, जबकि लंबी कूद में 7.25 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता था। वहीं नॉर्थ जोन चैंपियनशिप में लंबी कूद में 6.97 मीटर छलांग लगाकर रजत पदक जीता था। नेशनल चैंपियनशिप के लिए गौरव के अलावा हरेंद्र भाटी का त्रिपल जंप के लिए चयन किया गया है। टीम के साथ रमेश दलाल व रोहताश सिवाच कोच नियुक्त किया गया है। ------- अभिषेक शर्मा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 01:35 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 01:35 PM (IST)
नेशनल चैंपियनशिप में  गौरव ने जीता रजत
नेशनल चैंपियनशिप में गौरव ने जीता रजत

जासं फरीदाबाद : शुक्रवार से रांची में शुरू हुई नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में औद्योगिक नगरी के गौरव चौहान ने लंबी कूद में रजत पदक जीता है। यह प्रतियोगिता 2 से 5 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक संघ के कार्यवाहक सत्यवीर धनखड़ ने बताया कि अंडर-20 वर्ग में गौरव ने लंबी कूद में 7.32 मीटर छलांग लगाई है। रोहतक में हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उन्होंने ट्रिपल जंप में 14.25 मीटर छलांग लगाकर तीसरा, जबकि लंबी कूद में 7.25 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता था। वहीं नॉर्थ जोन चैंपियनशिप में लंबी कूद में 6.97 मीटर छलांग लगाकर रजत पदक जीता था। नेशनल चैंपियनशिप के लिए गौरव के अलावा हरेंद्र भाटी का ट्रिपल जंप के लिए चयन किया गया है। टीम के साथ रमेश दलाल व रोहताश सिवाच कोच नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी