पलवल की बेटी मुस्कान बनी सीए

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा घोषित किए फाइनल के परिणाम में पलवल की ग्रीन मार्केट आनाज मंडी में रहने वाली मुस्कान गर्ग ने 400 में से 22

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 09:35 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 09:35 PM (IST)
पलवल की बेटी 
मुस्कान बनी सीए
पलवल की बेटी मुस्कान बनी सीए

जासं, फरीदाबाद : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा घोषित किए फाइनल के परिणाम में पलवल की ग्रीन मार्केट आनाज मंडी में रहने वाली मुस्कान गर्ग ने 400 में से 228 अंक प्राप्त किए हैं। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के साथ ही वह सीए बन गई है। मुस्कान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और गुरुजनों को दिया है। मुस्कान ने बताया कि अब वह लोक सेवा की तैयारी करेंगी। यदि वह इसमें सफल नहीं हो पाती हैं, तो कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा भी देंगी। वह वर्ष 2013 से सीए की तैयारी कर रही हैं और तीसरी बार में फाइनल की परीक्षा पास कर पाई हैं। इस परीक्षा पास करने में उनके ताऊ के बेटे सीए योगेश गर्ग ने काफी मदद की है। सीए बनने की प्रेरणा उनसे ही मिली है। मुस्कान के पिता का नाम नंद किशोर गर्ग और मां का नाम मीनू गर्ग है। इस परीक्षा को पास करने के लिए रोजाना 10 घंटे पढ़ाई करती थी और फुर्सत के क्षणों में फिल्म और गाने सुनकर पढ़ाई के तनाव को कम करती थी।

chat bot
आपका साथी