क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपितों को जेल भेजा

गांव तिगांव में 16 जनवरी को सगाई समारोह के दौरान कपिल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 05:22 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 05:22 PM (IST)
क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपितों को जेल भेजा
क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपितों को जेल भेजा

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : गांव तिगांव में 16 जनवरी को सगाई समारोह के दौरान कपिल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या के दोनों आरोपितों आकाश और सागर को क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया है। आरोपित दो दिन की रिमांड पर थे। क्राइम ब्रांच प्रभारी जगमिदर ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपितों से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

आरोपित सागर के मामा अलीगढ़ में रहते हैं। वह अलीगढ़ अपने मामा के यहां गया था। वहीं से किसी राह चलते व्यक्ति से पिस्टल खरीदकर लाया था। आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि कपिल का भतीजा सोनू दुकानदार है। नवंबर में आकाश और सागर ने सोनू की दुकान से कुछ सामान खरीदा था। रुपयों की लेन-देन को लेकर बहसबाजी हो गई थी। इस पर आकाश और सागर ने सोनू के साथ मारपीट और छीना-झपटी की थी। सोनू ने इस संबंध में तिगांव थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों आरोपित सोनू के साथ समझौता करने तथा मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। सोनू ने मुकदमा वापस नहीं लिया। इसकी वजह से आरोपितों ने सोनू को लेकर रंजिश पाल ली। आरोपित सागर अपने पास अवैध हथियार रखने लगा। 16 जनवरी को सोनू और उसका चाचा कपिल गांव में एक लगन सगाई समारोह में निमंत्रण पर पहुंचे थे। सागर और आकाश भी उस समारोह में पहुंचे थे। वहां भी आरोपितों ने सोनू व उसके चाचा कपिल पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया, मगर उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपितों ने सोनू और कपिल के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपितों ने कपिल पर गोली चला दी। इसमें कपिल की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी