फालोअप: भंवरलाल हत्याकांड के मुख्य आरोपित लाला का सुराग नहीं

जागरण संवाददाता फरीदाबाद गांव मुजैड़ी निवासी भंवरलाल की 22 जून को गोलियों से भूनकर हत्या मामले में मुख्य आरोपित लाला का पुलिस सुराग नहीं लगा पा रही है। उसकी फरारी से भंवरलाल के परिजनों को संदेह है कि वह किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं। आरोपित की गिरफ्तारी ना होने से भंवरलाल के परिजनों को अपनी सुरक्षा की चिता सता रही है। आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी क्राइम ब्रांच पुलिस दिल्ली नोएडा सहित कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है मगर सफलता नहीं मिली। साल 2017 में गांव मुजैड़ी निवासी मनीष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें भंवरलाल सहित पांच लोगों का नाम आया था। मनीष गांव भुआपुर निवासी लाला का बहनोई था। लाला ने तभी खून का बदला खून से लेने की बात कही थी। इसी रंजिश में उसने भंवरलाल की हत्या की। मगर अब जिस तरह वह फरार चल रहा है उससे अनुमान है कि मनीष हत्याकांड में जिन लोगों के नाम थे उनमें से कोई एक उसके निशाने पर है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 06:52 AM (IST)
फालोअप: भंवरलाल हत्याकांड के मुख्य आरोपित लाला का सुराग नहीं
फालोअप: भंवरलाल हत्याकांड के मुख्य आरोपित लाला का सुराग नहीं

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: गांव मुजैड़ी निवासी भंवरलाल की 22 जून को गोलियों से हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपित लाला का पुलिस सुराग नहीं लगा पा रही है। उसकी फरारी से भंवरलाल के परिजनों को संदेह है कि वह किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं। आरोपित की गिरफ्तारी ना होने से भंवरलाल के परिजनों को अपनी सुरक्षा की चिता सता रही है।

आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी क्राइम ब्रांच पुलिस दिल्ली, नोएडा सहित कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है, मगर सफलता नहीं मिली। साल 2017 में गांव मुजैड़ी निवासी मनीष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें भंवरलाल सहित पांच लोगों का नाम आया था।

मनीष गांव भुआपुर निवासी लाला का बहनोई था। लाला ने तभी खून का बदला खून से लेने की बात कही थी। इसी रंजिश में उसने भंवरलाल की हत्या की। मगर अब जिस तरह वह फरार चल रहा है, उससे अनुमान है कि मनीष हत्याकांड में जिन लोगों के नाम थे, उनमें से कोई एक उसके निशाने पर है। यूपी का गैंगस्टर छिपा रहा है लाला को :

पुलिस का अनुमान है कि लाला को छिपाने में यूपी का एक गैंगस्टर मदद कर रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद लाला सहित चार आरोपितों ने यूपी उसी गैंगस्टर के पास शरण ली थी। यह गैंगस्टर बदमाशों को फरारी कटवाने के लिए जाना जाता है। उसकी कई माफिया के साथ भी पैठ बताई जाती है।

मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच डीएलएफ पुलिस को आरोपितों के ठिकाने का पता चल गया था। ऐसे में टीम ने यूपी में उस गैंगस्टर के घर पर दबिश दे दी। वहां छिपे आरोपितों को पुलिस की भनक लग गई थी, ऐसे में वे फरार हो गए। पुलिस टीम ने वहां से गैंगस्टर की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। इससे में गैंगस्टर पर दबाव बढ़ा, उसने आरोपित मोहित, उसकी बुआ के बेटे सचिन और चचेरे भाई अमित से सरेंडर करवा दिया। उन्हें सरेंडर करवाने लाला लेकर पहुंचा था, मगर वह खुद फरार हो गया।

क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपित के ठिकानों पर हमारी लगातार छापेमारी चल रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी