शीतल, रोहिनी, सिमरजीत और अंकिता रहीं प्रथम

केएल मेहता दयानंद कॉलेज में मंगलवार को खेल दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम बड़खल बलीना राणा मुख्य अतिथि थीं। कॉलेज की प्राचार्या डॉ.वंदना मोहला ने मुख्य अतिथि बलीना राणा का स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 05:29 PM (IST)
शीतल, रोहिनी, सिमरजीत 
और अंकिता रहीं प्रथम
शीतल, रोहिनी, सिमरजीत और अंकिता रहीं प्रथम

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : केएल मेहता दयानंद कॉलेज में मंगलवार को खेल दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम बड़खल बलीना राणा मुख्य अतिथि थी। कॉलेज की प्राचार्या डॉ.वंदना मोहला ने मुख्य अतिथि बलीना राणा का स्वागत किया। मंच संचालन डॉ.शील सिंह और श्वेता आर्या ने किया। इस दौरान छात्राओं ने मार्च पास्ट, योग, जुंबा और हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद मेहता, सेल्फ फाइनेंस निदेशक शुभ मेहता, रमेश चावला, भाजपा नेता रेनू भाटिया और जेसी आर्या उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कॉलेज की प्राध्यापिकाओं एवं प्रबंधन विभाग के लिए दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें चेताली व गंगाशरण ने प्रथम, खुशबू यादव व प्रेमशंकर तिवारी ने द्वितीय और खुशबू सिगला व छत्रपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर में आनंद मेहता, जेसी आर्या और अमरजीत विजेता रहे। इसके बाद छात्राओं की प्रतियोगिताएं कराई। चैटी दौड़ में एमए तृतीय वर्ष की सरिता, बीकॉम सीए प्रथम वर्ष की रेखा और अंजू ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

50 मीटर दौड़ में बीएससी मेडिकल साइंस की शीतल ने प्रथम, बीएससी नॉन मेडिकल की साक्षी व बीए प्रथम वर्ष की पिकी पांडे ने दूसरा और बीए तृतीय वर्ष की रूबी ने तीसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में एमएससी प्रथम वर्ष की रोहिनी ने पहला और बीएससी मेडिकल साइंस प्रथम वर्ष की रेशमा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक में बीएससी मेडिकल साइंस तृतीय वर्ष की भावना व बीकॉम पास द्वितीय वर्ष अंकिता पहले व दूसरे स्थान पर रही। शॉटपुट में बीएससी तृतीय वर्ष की सिमरजीत, भाला फेंक में बीकॉम पास द्वितीय वर्ष की अंकिता, सैक रेस में बीएससी प्रथम वर्ष की पलक प्रथम रही। थ्री लेग रेस में कीर्ति, सोनिया पहले स्थान पर आई और अंत में बैक रनिग प्रतियोगिता कराई गई। इसमें बीए द्वितीय वर्ष की काजल सिंह व कोमल ने पहला व दूसरा स्थान हासिल किया।

chat bot
आपका साथी