छात्र गुटों के झगड़े में निष्पक्ष जांच की मांग

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : छह दिन पहले कॉलेज छात्रों के दो गुटों में हुए झगड़े में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Mar 2018 05:23 PM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 05:23 PM (IST)
छात्र गुटों के झगड़े में 
निष्पक्ष जांच की मांग
छात्र गुटों के झगड़े में निष्पक्ष जांच की मांग

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : छह दिन पहले कॉलेज छात्रों के दो गुटों में हुए झगड़े में नामजद आरोपितों के परिजन बुधवार को पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो से मिले। उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। लोगों का नेतृत्व विधायक नगेंद्र भड़ाना, आम आदमी पाटी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, ब्लॉक समिति सदस्य श्यामबीर भड़ाना ने किया। लोगों ने कहा कि इस झगड़े में दोनों पक्ष बराबर के जिम्मेदार हैं, मगर पुलिस केवल एक पक्ष को ध्यान में रखकर कार्रवाई कर रही है। कई ऐसी धाराएं लगाई गई हैं, जिनका तुक नहीं बनता। परिजनों ने कहा कि ऐसे छात्रों को भी नामजद कर दिया गया, जोकि मौके पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि झगड़ा कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों का था, मगर कुछ असामाजिक तत्वों ने मामले को तूल देकर बढ़ा दिया। पाली, अनखीर, अनंगपुर व फतेहपुर से पहुंचे लोगों को पुलिस आयुक्त ने आश्वासन दिया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।

इस दौरान कर्नल राजेंद्र, रघवर प्रधान, ओमपाल, प्रताप तंवर, अतर ¨सह, पार्षद सतीश चंदीला, वेदपाल, पप्पू सरपंच, चंदी तंवर, विनोद तंवर, देव¨सह सुबेदार, अजीपाल सरपंच, सुखबीर भड़ाना, राजबीर भड़ाना, पप्पू सेठ, अशोक त्यागी, जसबीर चेयरमैन, पाली, सतबीर भड़ाना, जगत भड़ाना, उधम भड़ाना, नरेश सरपंच, महेंद्र भड़ाना मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी