जूडो में रहा गुरुग्राम के खिलाड़ियों का दबदबा

ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 06:18 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 06:18 PM (IST)
जूडो में रहा गुरुग्राम के 
खिलाड़ियों का दबदबा
जूडो में रहा गुरुग्राम के खिलाड़ियों का दबदबा

जासं, फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-88 स्थित आरपीएस सवाना में अंतर जिला आमंत्रित सबजूनियर एवं जूनियर जूडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में फरीदाबाद के अलावा रोहतक, दिल्ली, गुरुग्राम और सोनीपत के 200 से अधिक जूडो खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान एशियन अस्पताल के ग्रुप मार्के¨टग हेड शैलेश झा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता की पहली फाइट अंडर-14 आयुवर्ग में कराई गई, जिसमें गुरुग्राम के दिव्यांशु शर्मा स्वर्ण, बल्लभगढ़ के कुनाल ने रजत और यश डागर कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में कालका पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा राणा, मोना बक्शी, केआर मंगलम व‌र्ल्ड स्कूल की रूपा चटर्जी विशेष रूप से उपस्थित रही। मुकाबले शुरू होने से पूर्व केआर मंगलम व‌र्ल्ड स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना से किया गया। इसके अलावा बालिका के सब जूनियर में गुरुग्राम वंशिका ने बल्लभगढ़ की हर्षिता को हराकर स्वर्ण पदक जीता और हर्षिता को रजहत पदक से संतोष करना पड़ा। 30 किलोग्राम वर्ग में गुरुग्राम के आर्यन ने फरीदाबाद के मोहित को हराया।

chat bot
आपका साथी