समरपाम सोसायटी के निवासियों ने सड़क की जाम

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित समर पाम सोसायटी के निवासियों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Jul 2018 08:28 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 08:28 PM (IST)
समरपाम सोसायटी के निवासियों ने सड़क की जाम
समरपाम सोसायटी के निवासियों ने सड़क की जाम

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित समर पाम सोसायटी के निवासियों ने रविवार को सुबह जिला प्रशासन द्वारा क्लब हाउस सील की किए जाने की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी निवासियों ने सोसायटी के सामने वाली सड़क पर जाम लगा दिया। दो घंटे के जाम के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उनके समझाने के बाद जाम खोल दिया।

उल्लेखनीय है कि समर पाम सोसायटी के बिल्डर द्वारा एनजीटी द्वारा लगाए पांच लाख रुपये के जुर्माने का भुगतान नहीं करने पर बीते शुक्रवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला नगर योजनाकार ने सोसायटी के क्लब हाउस को सील कर दिया था। प्रदर्शनकारी निवासियों का कहना था कि एनजीटी ने बिल्डर की प्रेमाइसेस को सील करने के आदेश दिए थे, जबकि बिल्डर को सोसायटी छोड़कर गए काफी समय हो गया है। जिला प्रशासन ने बिल्डर की बजाय सोसायटी में रहने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके अलावा आरडब्ल्यूए के सोसायटी के मेंटिनेंस का कार्य कर रही है। बिल्डर को एसटीपी व हुडा को सीवर लाइन संबंधी सुविधा मुहैया करानी थी, लेकिन दोनों की इन सुविधाओं को देने में असमर्थ रहे हैं। बिल्डर और हुडा की लापरवाही का खामियाजा सोसायटी के लोगों को उठाना पड़ रहा है। इस दौरान सोसायटीवासियों ने अवरोधक लगाकर खेड़ीकलां गांव को जाने वाली सड़क को जाम कर दिया। सोसायटीवासियों ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला नगर योजनाकार के खिलाफ शिकायत दी।

---------

बिल्डर को सोसायटी को छोड़कर गए काफी समय हो गया है और सोसायटी पर अब बिल्डर का कोई हक नहीं है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व जिला नगर योजनाकार की टीम बिल्डर की बजाय फ्लैटधारकों के खिलाफ कार्रवाई की है।

-समीर गोयल, आरडब्ल्यूए प्रधान

---------

यहां के बिल्डर और हुडा सुविधाएं देने में विफल रहा है और इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। क्लब हाउस को सील करना गलत है और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

-बीबी शर्मा, आरडब्ल्यूए कोषाध्यक्ष

chat bot
आपका साथी