अब घर-घर पहुंचेगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। घर पर ही लगेगी प्लेट।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:42 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:42 PM (IST)
अब घर-घर पहुंचेगी हाई  सिक्योरिटी नंबर प्लेट
अब घर-घर पहुंचेगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए अब आमजन को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आनलाइन आवेदन करने के बाद वाहन चालकों के घर नंबर प्लेट पहुंचाने के लिए नई व्यवस्था 21 जनवरी से शुरू हो जाएगी। वाहन मालिकों के घर पर ही कर्मचारी आएगा और नंबर प्लेट लगाएगा। इससे जिले में चल रहे पांच केंद्रों पर लग रही भीड़ से निजात मिल जाएगी।

नंबर प्लेट लगाने का ठेका लेने वाली लिक उत्सव रजिस्ट्रेशन प्लेट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने इसके लिए तैयारी कर ली है। इसके लिए 50 से अधिक युवाओं की टीम तैयार कर दी है। इन सभी को प्लेट लगाने की ट्रेनिग दी जा चुकी है। सभी को प्लेट लगाने के टूल दिए जा रहे हैं। बता दें जिले में सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाने को लेकर सख्ती बरती जा रही है। एक अक्टूबर से यातायात पुलिस द्वारा चालान काट रही है। यही कारण है कि जिले में बनाए गए पांच केंद्रों पर रोजाना हजार से अधिक लोग नंबर प्लेट लगवाने पहुंच रहे हैं। जिन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होगी, उनका 500 रुपये तक चालान किया जा रहा है। आनलाइन करें आवेदन

हाई सिक्योरिटी प्लेट के लिए बुकमाईएचएसआरपी डाट काम और मेकमाईएचएसआरपी डाट काम वेबसाइट पर आवेदन कर नंबर प्लेट की बुकिग करा सकते हैं। साइट पर प्लेट के लिए आनलाइन भुगतान की भी व्यवस्था है। इसके बाद वाहन चालक को बताया जाएगा कि उनके घर कब तक प्लेट पहुंचेगी। चौपहिया वाहन चालकों को प्लेट के लिए 600 से 1100 और दोपहिया वाहन चालकों को 300 से 400 रुपये अदा करने होंगे। यहां लगाई जा रही हैं प्लेट

-एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 594 के पास

-गांधी कालोनी रेलवे रोड, आइटीआइ के सामने

-बल्लभगढ़ पंचायत भवन में

-सेक्टर-58 में निहाल मार्केट के पास

-सेक्टर-12 स्थित क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कार्यालय वाहनों पर हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए अब घर पर ही नंबर प्लेट पहुंचाना शुरू किया जाएगा। धीरे-धीरे घर-घर जाकर प्लेट लगाने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।

-वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक, लिक उत्सव रजिस्ट्रेशन प्लेट्स प्राइवेट लिमिटेड।

chat bot
आपका साथी