मार्केट कमेटी ने दिए 75 हजार रुपये

पशुओं का चारा काटते समय गांव महमदपुर के रहने वाले किसान जगजीत के सीधे हाथ की तीन उंगली कट जाने पर हरियाणा मार्केटिग बोर्ड की तरफ से 75 हजार रुपये अनुदान के रूप में दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 06:13 AM (IST)
मार्केट कमेटी ने दिए 75 हजार रुपये
मार्केट कमेटी ने दिए 75 हजार रुपये

जासं, बल्लभगढ़: पशुओं का चारा काटते समय गांव महमदपुर के रहने वाले किसान जगजीत के सीधे हाथ की तीन उंगली कटने पर हरियाणा मार्केटिग बोर्ड की तरफ से 75 हजार रुपये का अनुदान दिया गया है। ये चेक मार्केट कमेटी मोहना के अध्यक्ष नरेंद्र पहलवान और सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी लेखचंद ने जगजीत को सौंपा। इस मौके पर मार्केट कमेटी के सदस्य नंद किशोर शर्मा, इंद्रजीत, गिर्राज, मनोज भाटी, नरेश पहलवान, विष्णुदत्त नंबरदार मौजूद थे। कृषि कार्य के दौरान किसान के अंग-भंग होने पर हरियाणा मार्केटिग बोर्ड की तरफ से 25 हजार से लेकर पांच लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी