नंबरदारों को आठ माह से नहीं मिला वेतन, सौंपा ज्ञापन

तहसील के नंबरदारों को पिछले आठ महीने से मानेदय नहीं मिला है। जिससे उन्हें अपना खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है। नंबरदारों ने बुधवार को एकत्रित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 05:46 PM (IST)
नंबरदारों को आठ माह से नहीं मिला वेतन, सौंपा ज्ञापन
नंबरदारों को आठ माह से नहीं मिला वेतन, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़: तहसील के नंबरदारों को पिछले आठ महीने से मानदेय नहीं मिला है, जिससे उन्हें अपना खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है। नंबरदारों ने बुधवार को एकत्रित होकर पंचायत भवन में एसडीएम राजेश कुमार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन दिया। नंबरदारों का नेतृत्व सूरज ¨सह बांकुरा कर रहे थे।

नंबरदारों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि सरकार अन्य तहसीलों में नंबरदारों के मानदेय को हर महीने उनके बैंक खातों में भेज देती है। जबकि बल्लभगढ़ तहसील के नंबरदारों को पिछले आठ महीने से मानदेय नहीं मिला है। सरकार नंबरदारों का खास ध्यान रखे हुए है। उनका पिछले आठ महीने का मानदेय तुरंत दिया जाए। उन्होंने एसडीएम से कहा कि लोगों के काम-काज के लिए आए दिन तहसील में आना पड़ता है। तहसील परिसर के पार्किंग के ठेकेदार जब भी वे आते हैं, तो उनसे वाहन पार्किंग का रुपये मांगते हैं। कई बार इस बात पर कहासुनी भी हो जाती है। नंबरदारों के वाहनों की पार्किंग वसूली न की जाए। नंबरदारों को एसडीएम राजेश कुमार ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री के पास भेजने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी