हाईटेंशन लाइन वाली गली से पैदल चलना भी मुश्किल

आदर्श नगर में हाईटेंशन वाली गली में गंदे पानी की निकासी के लिए न नालियां और न ही सीवर में पानी को डाला गया है। जिसकी वजह से पानी सड़क पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 04:22 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 04:22 PM (IST)
हाईटेंशन लाइन वाली गली  
से पैदल चलना भी मुश्किल
हाईटेंशन लाइन वाली गली से पैदल चलना भी मुश्किल

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : आदर्श नगर में हाईटेंशन वाली गली में गंदे पानी की निकासी के लिए न नालियां और न ही सीवर में पानी को डाला गया है, जिसकी वजह से पानी सड़क पर खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों के लिए पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है।

हाईटेंशन लाइन की गली मलेरना मार्ग से शुरू होकर सुभाष कॉलोनी तक जाती है। गली में सीवर लाइन डाली गई है। सीवर लाइन डालने के बाद अभी तक गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की है। जिसकी वजह से सड़क पर जलभराव हो गया है। जलभराव होने से कीचड़ बनी हुई है। यहां से न तो लोग पैदल निकल पाते हैं और न अपने वाहनों से। लोगों को दूसरी गलियों से होकर निकलना पड़ता है। स्थानीय लोगों में नगर निगम पार्षद, विधायक और नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं होता दिखाई दे रहा है। सड़क को उखाड़े हुए करीब एक वर्ष का समय पूरा हो रहा है। सड़क को सीवरेज लाइन को डालने के लिए उखाड़ना पड़ा था। अब बनेगी कितने दिन में ये किसी को भी पता नहीं है।

-चंद्रकला, आदर्श नगर सड़क और नालियों को बनाने के बारे में कई बार पार्षद और नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की है। हर बार जल्द बनाने का आश्वासन मिलता है, लेकिन बनी अभी तक नहीं।

-शकुंतला, आदर्श नगर सड़क पर कीचड़ बनने से लोग अपने वाहनों को लेकर फिसल कर गिर जाते हैं और कई बार चोट भी लग जाती है। यहां से पार्षद और निगम अधिकारी निकलते रहते हैं, फिर भी समाधान नहीं हो रहा।

-कमलेश, आदर्श नगर अभी सीवर लाइन का काम पूरा हो चुका है। जल्द नालियां और सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। सड़क के टेंडर लग चुके हैं।

-विजय ढाका, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम बल्लभगढ़ जोन।

chat bot
आपका साथी