शराब कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने मारे छापे

शहर के बड़े शराब कारोबारी और अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता और उनके स्वजनों के ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापे मारे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 06:13 AM (IST)
शराब कारोबारी के ठिकानों पर 
आयकर विभाग की टीम ने मारे छापे
शराब कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने मारे छापे

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद): शहर के बड़े शराब कारोबारी और अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता और उनके स्वजनों के ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापे मारे। आयकर विभाग के सहायक आयुक्त (इनफोर्समेट) राहुल गौतम के नेतृत्व में 150 अधिकारियों व कर्मियों की टीम ने एक साथ 24 स्थानों पर छापामारी की कार्रवाई सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू की, जो रात तक जारी रही थी।

देवेंद्र गुप्ता का निवास सेक्टर-15 में है, जबकि उनके छोटे भाई का निवास सेक्टर-9 में है। इसके अलावा तिगांव रोड व मिल्क प्लांट रोड पर स्थित अग्रवाल कॉलेज, सहित शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थित अग्रवाल पब्लिक स्कूलों व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्रवाई हुई। सुबह साढ़े आठ बजे जब सभी ठिकानों पर अलग-अलग टीमें बनाकर एक साथ जांच शुरू हुई, तो टीम के सदस्यों ने घर व संस्थानों में अंदर मौजूद लोगों के मोबाइल कब्जे में ले लिए। सभी संस्थानों के बाहर सशस्त्र पुलिस खड़ी रही। बताया जाता है कि गुप्ता बंधु छापेमारी की कार्रवाई शुरू होने के समय शहर से बाहर थे।

पुलिस ने कॉलेज आने-जाने वाले छात्रों के बैग और दस्तावेजों की भी जांच की। छुट्टी के समय अपने बच्चों को लेने पहुंचे अभिभावकों को स्कूल के भवन से दूर ही रोक दिया गया। बच्चों को पैदल चलकर उनके पास जाना पड़ा। टीम ने सर्वे के दौरान फाइलों के दस्तावेजों और कंप्यूटरों की जांच की। कुछ दस्तावेज जांच के लिए जब्त भी किए गए हैं। छापामारी की कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग के कुछ अधिकारी व कर्मचारी संस्थानों से बाहर आए, पर उन्होंने मीडिया को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

chat bot
आपका साथी