स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक पर मारा छापा

तिरखा कॉलोनी के रहने वाले एक युवक की गलत इंजेक्शन लगने से मौत होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव सीकरी के एक क्लीनिक पर मारा छापा। थाना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 08:57 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 08:57 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 
क्लीनिक पर मारा छापा
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक पर मारा छापा

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : तिरखा कॉलोनी के रहने वाले एक युवक की गलत इंजेक्शन लगने से मौत होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव सीकरी के एक क्लीनिक पर मारा छापा। स्वास्थ्य विभाग की टीम का नेतृत्व बल्लभगढ़ एसएमओ कर रहे थे।

तिरखा कालोनी के रहने वाला 30 वर्षीय दीपक लकवा से प्रभावित थे। वह शनिवार को उपचार के लिए गांव सीकरी स्थित एसआर ¨सह क्लीनिक पर पहुंच गए। वहां से दवा ली और दो इंजेक्शन लगवाए। इंजेक्शन लगवाकर वह वापस घर पहुंच गए, लेकिन उनकी शाम को तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने पर उन्हें परिजनों ने बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने गांव सीकरी स्थित एसआर ¨सह क्लीनिक के खिलाफ थाना शहर पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने क्लीनिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया और जांच शुरू कर दी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बीएस सहरावत ने एक टीम का गठन किया। टीम ने बल्लभगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मान ¨सह के नेतृत्व में सोमवार देर शाम 7.30 बजे मौके पर जाकर छापा मारा। टीम में आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ.सवित, औषधि नियंत्रक पूजा शामिल थीं। हमने गांव सीकरी के एक क्लीनिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही क्लीनिक और डॉक्टर के बारे में कुछ बताया जा सकता है।

-प्रीतपाल ¨सह, प्रभारी, थाना शहर बल्लभगढ़

chat bot
आपका साथी