गौंछी व सरूरपुर में तोड़ी तीन अवैध कॉलोनियां

जासं, बल्लभगढ़: जिला नगर योजनाकार इंफोर्समेंट एंड विजिलेंस (डीटीपीई सतर्कता) के तोड़फोड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jan 2018 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jan 2018 10:06 PM (IST)
गौंछी व सरूरपुर में तोड़ी 
तीन अवैध कॉलोनियां
गौंछी व सरूरपुर में तोड़ी तीन अवैध कॉलोनियां

जासं, बल्लभगढ़: जिला नगर योजनाकार इंफोर्समेंट एंड विजिलेंस (डीटीपीई सतर्कता) के तोड़फोड़ दस्ते ने गांव गौंछी और सरूरपुर की राजस्व संपदा में बनी 3 अवैध कॉलोनियों को तोड़ दिया। ये कॉलोनियां 6 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही थीं। इन कॉलोनियों को जिला प्रशासन की मदद से तोड़ा गया।

तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान अवैध कॉलोनियों में बनाया गया इंफ्रास्ट्रक्चर, पांच औद्योगिक निर्माणाधीन निर्माण, सात रिहायशी निर्माण, दो दुकान व 40 डीपीसी और चारदीवारी की तोड़फोड़ की गई।

इस मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट गौंछी उपतहसील के नायब तहसीलदार विरेंद्र कुमार, मुजेसर के अतिरिक्त थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार पुलिस बल के साथ, कनिष्ठ अभियंताओं में बसंत कुमार, सूरज कत्याल, अजरूद्दीन व प्रदीप राणा मौजूद थे। तोड़फोड़ की कार्रवाई के बारे में डीटीपीई नरेश कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध निर्माण नहीं पनपने दिए जाएंगे। अवैध निर्माणों को तोड़ने की ये कार्रवाई नियमित चलती रहेगी। अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ पुलिस में मुकदमें भी दर्ज करवाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी