डीटीपीई ने तिलपत और मवई में 3 अवैध कॉलोनी तोड़ी

जासं, फरीदाबाद: जिला नगर योजनाकार इंफोर्समेंट एवं विजिलेंस (डीटीपीइ) नरेश कुमार के नेतृ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Nov 2017 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 28 Nov 2017 06:48 PM (IST)
डीटीपीई ने तिलपत और मवई में 3 अवैध कॉलोनी तोड़ी
डीटीपीई ने तिलपत और मवई में 3 अवैध कॉलोनी तोड़ी

जासं, फरीदाबाद: जिला नगर योजनाकार इंफोर्समेंट एवं विजिलेंस (डीटीपीइ) नरेश कुमार के नेतृत्व में तिलपत और मवई की आठ एकड़ की संपदा में अवैध रूप से बसी हुई तीन कॉलोनियों का सड़कों का ढांचा तोड़ दिया गया। एक रिहायशी मकान, दो दुकान, 25 डीपीसी और चारदीवारी तोड़ी। इस दौरान डीटीपीई कम ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेश कुमार, सेक्टर-31 थाना के अतिरिक्त प्रभारी बसंत कुमार पुलिस के साथ मौजूद थे। विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं में सूरज कत्याल, सुरेश कुमार, प्रदीप राणा, अजरुद्दीन मौजूद थे। नरेश कुमार ने बताया कि ये तोड़फोड़ शहरी क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई। जल्दी ही अवैध निर्माण करने वालों और कॉलोनी बसाने वालों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण या कॉलोनी को नहीं बसाने दिया जाएगा। यदि किसी को कोई कॉलोनी बनानी है तो पहले वे सरकार से अनुमति लें। शहरी व नियंत्रण क्षेत्र में यदि किसी ने अवैध निर्माण करने और कॉलोनी बसाने का प्रयास तो तोड़फोड़ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी