बारिश ने जगाई खरीफ के अच्छे उत्पादन की उम्मीद

जिले में जुलाई महीने में चालू मानसून सत्र में 190.02 मिलीमीटर बारिश हुई। ये सामान्य बारिश मानी जाती है। इससे खरीफ की फसल का अच्छा उत्पादन होने की उम्मीद जागी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 05:11 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 05:11 PM (IST)
बारिश ने जगाई खरीफ के अच्छे उत्पादन की उम्मीद
बारिश ने जगाई खरीफ के अच्छे उत्पादन की उम्मीद

सुभाष डागर, बल्लभगढ़ : जिले में जुलाई महीने में चालू मानसून सत्र में 190.02 मिलीमीटर बारिश हुई। ये सामान्य बारिश मानी जाती है। इससे खरीफ की फसल का अच्छा उत्पादन होने की उम्मीद जागी है। सर्वाधिक बारिश छांयसा में 229 मिलीमीटर और फरीदाबाद में 160 मिलीमीटर हुई। बल्लभगढ़ में 189 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि पिछले वर्ष जिले में जुलाई महीने में महज कुल 70.02 मिलीमीटर बारिश ही हुई थी।

दरअसल, बारिश के मद्देनजर जुलाई और अगस्त महत्वपूर्ण महीने होते हैं। इन दोनों मानसून के महीनों में बारिश अच्छी होती है, तो खरीफ की फसल के अच्छे उत्पादन की उम्मीद होती है। यदि इन दो महीनों में बारिश नहीं होती है, तो फिर खरीफ की फसल सूखने लगती है। इसका उत्पादन पर सीधा असर पड़ता है। सूखा पड़ने से ज्वार, बाजरा, मक्का दलहन और तिलहन की फसल नष्ट हो जाती है। पिछले पांच वर्ष जुलाई महीने में हुई बारिश का रिकार्ड

वर्ष-फरीदाबाद-बल्लभगढ़-छांयसा- मिमी औसत 2016-275-279-243-265.66 मिलीमीटर

2017-173-100-111-128 मिलीमीटर

2018-263-336-299-299.03 मिलीमीटर

2019-98-37-81-70.02 मिलीमीटर

2020-160-189-229-190.02 मिलीमीटर पिछले वर्ष जुलाई महीने के दौरान जिले में काफी कम बारिश हुई थी। इस बार बारिश से कम से कम खरीफ की हरियाली बनी हुई है।

-सूरज नंबरदार जुलाई के महीने में यदि बारिश अच्छी होती है, तो भूजल का दोहन कम होता है। बारिश से खेतों में पानी जमा हो जाता है। इससे सिचाई के लिए ट्यूबवेल चलाने की जरूरत नहीं होती।

-सहदेव जुलाई में इस बार सामान्य बारिश हुई है। ये खरीफ के लिए अच्छी है। अगस्त में बारिश होने की उम्मीद है, जिसका खरीफ पर अच्छा असर पड़ेगा। इस वर्ष फसलों का उत्पादन भी अच्छा रहेगा।

-डॉ.अनिल कुमार, उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, फरीदाबाद

chat bot
आपका साथी