केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी होंगे मुख्य अतिथि

मेट्रो के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शहरी एवं आवास राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी होंगे और समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय सामाजिक न्याय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:34 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी होंगे मुख्य अतिथि
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी होंगे मुख्य अतिथि

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : एस्कार्टस मुजेसर से बल्लभगढ़ तक मेट्रो का विस्तार होने पर मुख्य रूप से उद्घाटन तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिमोट के जरिए गुरुग्राम से करेंगे, पर यहां भी उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय शहरी एवं आवास राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी होंगे। समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर करेंगे। स्टेशन पर होने वाली सभा को लेकर अधिकारियों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई गई हैं। समारोह को लेकर उपायुक्त अतुल कुमार ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों से अपनी-अपनी जिम्मेवारी निभाने के लिए कहा है। पीएम जब रिमोट के जरिए शुभारंभ करेंगे, तो इन पलों को देखने के लिए मेट्रो स्थल पर एलइडी लगाई जाएंगी। उद्घाटन समारोह की व्यवस्था के लिए एसडीएम बल्लभगढ़ राजेश कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। अन्य प्रबंधन के लिए हुडा के संपदा अधिकारी अमरदीप जैन तथा एसडीएम बड़खल अजय चोपड़ा को नियुक्त किया गया। बैठक में मेट्रो के नोडल अधिकारी एवं हुडा प्रशासक धर्मेंद्र ¨सह, अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, फरीदाबाद एसडीएम सतबीर ¨सह मान, नगराधीश बलिना, डीसीपी मुख्यालय लोकेंद्र ¨सह, मेट्रो के डिप्टी चीफ इंजीनियर श्री वास्तव मौजूद थे। मेट्रो के उद्घाटन को लेकर साज-सज्जा शुरू

मेट्रो के उद्घाटन समारोह को लेकर राजा नाहर ¨सह स्टेशन बल्लभगढ़ पर साज-सज्जा का काम शुरू हो चुका है। स्टेशन के बाहर गमलों में पौधे रखे गए हैं। हरित पट्टी पर भी और पौधे लगाए गए हैं। मेट्रो स्टेशन के नीचे राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लेन पर पोस्टरों को हटा कर लाल पत्थर पर लाल रंग का पेंट किया जा रहा है। नीचे से ग्रे कलर किया गया। स्टेशन के आगे फुटपाथ पर रंगीन इंटरलॉ¨कग टाइल लगाई जा रही हैं। स्टेशन के प्रांगण में रंगीन टाइलों को कर्मचारी साफ कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी