कैल गांव में इंटरचेंज के लिए खड़े किए पिलर

दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अब काम गति पकड़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 06:19 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 06:19 PM (IST)
कैल गांव में इंटरचेंज के लिए खड़े किए पिलर
कैल गांव में इंटरचेंज के लिए खड़े किए पिलर

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अब काम गति पकड़ गया है। जिले में 26 किलोमीटर लंबे बाईपास पर हर चौराहे पर काम चल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग को एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए कैल गांव के पास इंटरचेंज बनाया जा रहा है। इसका काम भी तेज हो गया है। इंटरचेंज के लिए राजमार्ग के एक ओर पिलर खड़े हो चुके हैं। यूटर्न के लिए ढांचा तैयार कर लिया गया है। इस पर ढलान के लिए मिट्टी डालने का काम भी शुरू हो गया है। अगले महीने तक इस पर काफी हद तक काम पूरा हो जाएगा। बता दें एक्सप्रेस-वे तैयार करने की डेड लाइन अगले साल तय की हुई है। पूरे बाईपास पर दिखाई दे रहे पिलर

सेक्टर-37 से 59 तक बाईपास पर एक्सप्रेस-वे का काम चल रहा है। लगभग हर चौराहे पर अंडरपास का निर्माण हो रहा है। बड़ौली और ऐतमादपुर के सामने एलिवेटेड पुल बनाए जा रहे हैं। इनके लिए भी पिलर तैयार हो चुके हैं। एक्सप्रेस-वे के लिए बाईपास लिक रोड का काम करेगा। कैल गांव तक रोड को चौड़ा कर 12 लेन किया जा रहा है। कैल गांव से आगे सोहना तक छह लेन सड़क बनाई जा रही है। कैल गांव के पास यह एक्सप्रेस वे राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करेगा। यहां बने अंडरपास के ऊपर से एक्सप्रेस वे गुजरेगा। इसलिए यहां इंटरचेंज भी बनाया जा रहा है। दिल्ली से पलवल जाने वाली साइड में इंटरचेंज के लिए काफी कम हो चुका है। स्लिप रोड भी तैयार की जाएगी, ताकि सभी तरफ से आने वाले लोग दोनों सड़कों का यहां से इस्तेमाल कर सकें। पीएमओ कर रहा निगरानी

इस परियोजना की निगरानी प्रधानमंत्री कार्यालय से की जा रही है। यह परियोजना प्रधानमंत्री प्रगति श्रेणी में शामिल की जा चुकी है। वहां के अधिकारी यहां अधिकारियों से समय-समय पर परियोजना के बारे में जानकारी लेते रहते हैं। साथ ही सभी विभागों को आपस में तालमेल कर बाधाओं को दूर करने के निर्देश भी दिए हैं। जो बाधाएं थीं, वे अधिकतर हल हो गई हैं। इसलिए काम तेजी से किया जा रहा है। पूरे बाईपास पर काम चल रहा है। तय डेडलाइन पर परियोजना पूरी कर ली जाएगी।

-धीरज सिंह, उपमुख्य प्रबंधक, एनएचएआइ

chat bot
आपका साथी