अमलतास स्वच्छ सवेरा-14 का आगाज आज

अमलतास स्वच्छ सवेरा समूह सेक्टर-14 को सुंदर व हराभरा करेगा। समूह के गठन का उद्देश्य सेक्टर को स्वच्छ करने, घरों में और आसपास के क्षेत्रों में बेकार पड़ी चीजों की रि-साइ¨क्लग करने, कंपो¨स्टग, कचरा को अलग करना जैसे कार्य करते हुए क्षेत्र में पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इसके तहत मात्र एक बार प्रयोग में आने वाले प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध होगा और कचरे से कंपोस्ट खाद में परिवर्तित करने पर जोर दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 07:54 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 07:54 PM (IST)
अमलतास स्वच्छ सवेरा-14 का आगाज आज
अमलतास स्वच्छ सवेरा-14 का आगाज आज

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : अमलतास स्वच्छ सवेरा समूह सेक्टर-14 को सुंदर व हराभरा करेगा। समूह के गठन का उद्देश्य सेक्टर को स्वच्छ करने, घरों में और आसपास के क्षेत्रों में बेकार पड़ी चीजों की रि-साइक्लिंग करने, कंपो¨स्टग, कचरा को अलग करना जैसे कार्य करते हुए क्षेत्र में पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इसके तहत मात्र एक बार प्रयोग में आने वाले प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध होगा और कचरे से कंपोस्ट खाद में परिवर्तित करने पर जोर दिया जाएगा।

इसकी पहली कड़ी में सेक्टर-14 के सामुदायिक भवन में 27 सितंबर से दो अक्टूबर तक प्रतिदिन दो सत्रों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अमलतास ग्रुप से जुड़ने वाले स्थानीय निवासियों को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने के ¨बदुओं पर चर्चा होगी। समूह की ओर से स्कूल, आवासीय, वाणिज्यिक पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे, कचरा अलग कर उससे खाद कैसे बनाई जाए, हाउस की¨पग कार्यक्रम, हॉकर और वाणिज्यिक गतिविधि प्रबंधन कार्यक्रम, बागवानी कार्यक्रम, सुंदरीकरण आदि जैसी गतिविधियां संचालित की जाएंगी। अमलतास ग्रुप के अनुसार इसकी शुरुआत सेक्टर-14 से की जा रही है और इसके बाद एक-एक करके विभिन्न सेक्टरों में गतिविधियों का विस्तार किया जाएगा। इस ग्रुप को आरडब्लयूए और जिला प्रशासन भी सहयोग कर रहा है और इसे स्वच्छता की दिशा में बड़ा कदम बताया है। ग्रुप ने स्थानीय निवासियों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों, मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, जागरूक लोगों से जुड़ने की अपील की है, ताकि अपने क्षेत्र को सुंदर व हराभरा बनाया जा सके।

chat bot
आपका साथी