पूर्व विधायक ने जरूरतमंदों को वितरित की रजाई

मकर संक्रांति के अवसर पर गांव भूपानी स्थित बाबा मोहन राम मंदिर में संत फक्कड़ बाबा पुण्य संस्थान के तत्वावधान में जरूरतमंदों को रजाई व कंबल वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 06:04 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 06:04 PM (IST)
पूर्व विधायक ने जरूरतमंदों 
को वितरित की रजाई
पूर्व विधायक ने जरूरतमंदों को वितरित की रजाई

जासं, फरीदाबाद : मकर संक्रांति के अवसर पर गांव भूपानी स्थित बाबा मोहन राम मंदिर में संत फक्कड़ बाबा पुण्य संस्थान के तत्वावधान में जरूरतमंदों को रजाई व कंबल वितरित किए गए। मुख्यातिथि के रुप में तिगांव के पूर्व विधायक ललित नागर ने बाबा मोहन राम का आर्शीवाद लिया और 551 लोगों को कंबल, रजाई व महिलाओं को साड़ियां प्रदान की। पूर्व विधायक नागर ने कहा कि कड़कड़ाती सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों का सहयोग करना पुण्य का कार्य है। सनातन संस्कृति में मकर संक्रांति का विशेष महत्व होता है, इस दिन दीन-दुखियों को दान देने से पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने संत फक्कड़ बाबा पुण्य संस्थान की इस आयोजन के लिए सराहना की। इस अवसर पर जवाहर लाल मंगला पुन्हाना वाले, विनोद मिश्रा, बृजगोपाल, अरुण गोपाल, राज सिंह चौहान, हरीकिशन बिधू्ड़ी, जितेंद्र सिंह पंडित, इंद्र भगत व राजकुमार गुप्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी