नैना ने ऑल इंडिया में 22वां स्थान प्राप्त किया

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया द्वारा जारी सीएस फाउंडेशन के परीक्षा परिणाम में औद्योगिक नगरी की बेटी नैना शर्मा ने अखिल भारतीय स्तर पर 22वां स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है। आइसीएसआइ के अतुल अरोड़ा ने बताया कि नैना ओल्ड फरीदाबाद स्थित भूड़ कॉलोनी की रहने वाली है और पढ़ाई में बहुत ही कुशल है। उन्होंने नैना के उज्जवल भविष्य की कामना की है। नैना ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 08:35 PM (IST)
नैना ने ऑल इंडिया में 
22वां स्थान प्राप्त किया
नैना ने ऑल इंडिया में 22वां स्थान प्राप्त किया

जासं, फरीदाबाद : इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया द्वारा जारी सीएस फाउंडेशन के परीक्षा परिणाम में औद्योगिक नगरी की बेटी नैना शर्मा ने अखिल भारतीय स्तर पर 22वां स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है। आइसीएसआइ के अतुल अरोड़ा ने बताया कि नैना ओल्ड फरीदाबाद स्थित भूड़ कॉलोनी की रहने वाली है और पढ़ाई में बहुत ही कुशल है। उन्होंने नैना के उज्जवल भविष्य की कामना की है। नैना ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के कमला नेहरू कॉलेज की छात्रा हैं और 12वीं कक्षा में 95 फीसद अंक प्राप्त किए थे। उन्होंने बताया कि उनके घर से एक मात्र लड़की हैं, जो सीएस की तैयारी कर रही हैं। उनके बड़े भाई नितिन शर्मा और पिता चेतन प्रकाश शर्मा एक व्यापारी हैं, जबकि बड़ी बहन प्रिया सॉफ्टवेयर इंजीनिय¨रग की तैयारी कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी