बूस्टर डोज लगवाने के लिए ठग करेंगे फोन, रहें सावधान

कोरोना की तीसरी लहर के चलते लोग आशंकित हैं। लोगों के डर का साइबर ठग फायदा उठा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jan 2022 07:13 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jan 2022 07:13 PM (IST)
बूस्टर डोज लगवाने के लिए 
ठग करेंगे फोन, रहें सावधान
बूस्टर डोज लगवाने के लिए ठग करेंगे फोन, रहें सावधान

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : कोरोना की तीसरी लहर के चलते लोग आशंकित हैं। लोगों की आशंका का साइबर ठग फायदा उठा रहे हैं। लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज (सतर्कता) लगवाने के नाम पर लोगों से साइबर ठगी हो रही है। लोगों को मैसेज व काल करके जाल में फंसाया जा रहा है। साइबर ठग संक्रमण का हवाला देकर लोगों को डोज के लिए पंजीकरण कराने की बात कहते हैं। इसके बाद ओटीपी पूछकर खाते से रकम उड़ा देते हैं। जिले में अब तक इस तरह की चार शिकायतें आई हैं। गनीमत रही कि लोगों की जागरूकता की वजह से ठग अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। स्वास्थ्य विभाग का कर्मी बताकर की जा रही काल

साइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि साइबर ठग लोगों को काल करते वक्त खुद को स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ बताते हैं। जो लोग वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं, उन्हें तीसरी डोज लगवाने को कहा जाता है। साथ ही यह भी कहा जाता है कि यह डोज केंद्र सरकार की योजना के तहत लगाई जा रही है। भारत कालोनी निवासी विशाल के पास भी इसी तरह की काल आई थी। मगर वे जानते थे कि कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज अभी केवल बुजुर्गों को ही लग रही है। इसलिए वे ठगों के झांसे में नहीं आए और ओटीपी ठगों को नहीं बताया। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नहीं की जाती काल

साइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि लोगों को समझना चाहिए कि अभी केवल फ्रंट लाइन वर्कर और बुजुर्गों को ही कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई जा रही है। इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग किसी को काल नहीं कर रहा है। लोगों को चाहिए कि किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते, एटीएम कार्ड, ओटीपी की जानकारी न दें। साथ ही मैसेज या वाट्स-एप पर आए किसी भी लिक को क्लिक न करें। ऐसा करने से लोग साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। यह बोला जाता है काल करके

साइबर थाना पुलिस के मुताबिक लोगों को काल करके कहा जाता है कि अगर आप सतर्कता डोज लगवाना चाहते हैं तो आपकी मदद कर सकते हैं। अगर डोज के लिए स्लाट बुक करवाना हो तो अपनी जानकारियां दे दें। जैसे ही लोग जानकारियां देते हैं, उन्हें ओटीपी प्राप्त होता है। यह ओटीपी देते ही खाते से रुपये साफ हो जाते हैं।

chat bot
आपका साथी