कारोबारी ने हाथ की नस काटकर की आत्महत्या

कपड़े की फैक्ट्री चलाने वाले कारोबारी ने नीलम-बाटा रोड स्थित होटल के कमरे में दोनों हाथों की नसें काटकर आत्महत्या कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 08:36 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 06:13 AM (IST)
कारोबारी ने हाथ की नस  काटकर की आत्महत्या
कारोबारी ने हाथ की नस काटकर की आत्महत्या

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : नोएडा में कपड़े की फैक्ट्री चलाने वाले कारोबारी ने नीलम-बाटा रोड स्थित होटल के कमरे में दोनों हाथों की नसें काटकर आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान सेक्टर-7सी निवासी 47 वर्षीय अतुल त्यागी के रूप में हुई है। पुलिस ने कमरे से रेजर ब्लेड और डायरी कब्जे में ली है। अतुल ने डायरी में सुसाइड नोट लिखा है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भिजवाया है।

भाई गौरव ने बताया कि मंगलवार शाम को अतुल फैक्ट्री से घर आया था। करीब 4.30 बजे फिर निकल गया। रात करीब 9 बजे तक भी जब अतुल त्यागी घर नहीं पहुंचा तो गौरव ने फोन किया। गौरव को उसने बताया कि वह अपने एक वकील दोस्त के साथ है और थोड़ी देर में घर आ जाएगा। रात करीब 12.30 बजे तक भी घर नहीं पहुंचने पर अतुल त्यागी को उसकी पत्नी ने फोन किया। अतुल ने पत्नी को बताया कि मुंबई से उसका एक दोस्त विशाल आया है और वह उसके साथ है। थोड़ी देर में घर आ जाएगा। रात भर अतुल घर नहीं पहुंचा। उसका फोन उठना भी बंद हो गया, इससे परिजन परेशान हो गए।

सुबह होटल स्टाफ ने अतुल का दरवाजा खटखटाया, मगर काफी देर तक अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस दरवाजा तोड़कर होटल के कमरे में दाखिल हुई। कमरे में अतुल का शव फर्श पर पड़ा था और खून फैला हुआ था। परिजनों के अनुसार 2016 में अतुल की फैक्ट्री में आग लगी थी। इससे हुए घाटे से वह अब तक उबर नहीं पाया था और परेशान चल रहा था। जांच अधिकारी एएसआइ प्रीतम ने बताया अतुल के घर वालों ने अभी कोई शिकायत नहीं दी है। शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी