यात्री सेवा समिति ने लिया सुविधाओं का जायजा

यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न समेत समिति के 16 सदस्यों ने मंगलवार को फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। टीम ने यहां मौजूद यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:20 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:16 AM (IST)
यात्री सेवा समिति ने लिया 
सुविधाओं का जायजा
यात्री सेवा समिति ने लिया सुविधाओं का जायजा

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न समेत समिति के सदस्यों के साथ मंगलवार को फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। टीम ने यहां मौजूद यात्री सुविधाओं और यात्रियों की सुरक्षा, खानपान व्यवस्था, ट्रेनों के आवागमन समेत स्टेशन परिसर में मौजूद अन्य यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

चेयरमैन ने स्टेशन परिसर में रखे कूड़ेदान एवं स्टेशन के भवन की गंदगी को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने एक सप्ताह में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित प्रतीक्षालय में यात्रियों के बैठने के लिए सीट व्यवस्था को बढ़ाने, यात्रियों के लिए पीने के पानी व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। टीम में सदानंद तरवड़े, सुरेंद्र भगत, जयंती लाल, पंचानंद राउत, वसंत किशोर विद्यार्थी, गुरविदर सेठी शामिल थे। पांच हजार रुपये के जुर्माने के दिए आदेश

प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाओं का जायजा लेने के दौरान एक फूड स्टॉल से पेटीज एवं बोतल बंद जूस, लस्सी आदि की भी एक्सपायरी देखी। इस दौरान एक स्टॉल संचालक ने रेलवे द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा नहीं किया था। उस पर पांच हजार रुपये जुर्माने के आदेश दिए। उन्होंने कैंटीन के संचालक का लाइसेंस एवं सैंडविच की जांच की, इससे टीम संतुष्ट दिखी। रात में रहती है सुरक्षा राम भरोसे

प्लेटफॉर्म नंबर दो निरीक्षण के दौरान दिल्ली जाने वाली ट्रेन इंतजार कर रहे जगदीश सिंह ने शिकायत दी कि रात के समय ईएमयू ट्रेनें अहाते में तब्दील हो जाती हैं। कई यात्री धूमपान करते हैं। इससे अन्य यात्रियों को काफी परेशानी होती है, जबकि महिला यात्री असहज महसूस करती है। इस पर चेयरमैन ने जीआरपी एवं आरपीएफ थाना प्रभारियों को आपसी तालमेल से ईएमयू ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को मुस्तैद करने के आदेश दिए। उन्होंने चेयरमैन को बताया कि पार्किंग नहीं होने से भी काफी परेशानी होती है। निजीकरण को लेकर फैलाया जा रहा है भ्रम

निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में चेयरमैन रतन ने रेलवे के निजीकरण से इंकार किया। उन्होंने कहा कि यात्रियों के बेहतर आवागमन के लिए नया एफओबी बनाया जाएगा और दिव्यांगों के आवागमन का भी बेहतर इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने जीआरपी के जर्जर क्वार्टर की हालत को दुरुस्त कराने के लिए एडीआरएम प्रशांत कुमार ड्यूटी निर्धारित की।

chat bot
आपका साथी