ट्रांसपोर्ट कंपनी व आरटीए के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सेंट्रल थाने में फरीदाबाद की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी और रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) के खिलाफ पांच कैंटर की फर्जी आरसी बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Nov 2019 05:21 PM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 06:38 AM (IST)
ट्रांसपोर्ट कंपनी व आरटीए 
के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ट्रांसपोर्ट कंपनी व आरटीए के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जासं, फरीदाबाद : सेंट्रल थाने में फरीदाबाद की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी और रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) के खिलाफ पांच कैंटर की फर्जी आरसी बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा गुरुग्राम के एक शोरूम मैनेजर की शिकायत दर्ज हुआ है। सेंट्रल थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम में वाणिज्यिक वाहनों के एक शोरूम में मैनेजर गौरव कुमार ने बताया कि फरीदाबाद की त्रिमूला यूटिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड ट्रांसपोर्ट कंपनी ने करीब एक साल पहले उनसे पांच कैंटर खरीदे थे। कैंटरों का आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) शोरूम को बनाकर देना था। ट्रांसपोर्ट कंपनी पर शोरूम की कुछ राशि बकाया रह गई। उसने कैंटरों का आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) लेने के समय बकाया राशि के भुगतान का वायदा किया। शोरूम कंपनी की तरफ से गौरव कुमार ने पांचों कैंटर की आरसी बनवाकर रख ली। कई महीने बाद भी ट्रांसपोर्ट कंपनी की तरफ से कोई आरसी लेने नहीं आया तो गौरव ने कंपनी मालिकों से संपर्क किया। तब उन्हें पता चला कि ट्रांसपोर्ट कंपनी ने आरटीए में कोई फर्जीवाड़ा कर पांचों कैंटर की फर्जी आरसी बनवा ली है। गौरव कुमार का दावा है कि उसके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि ट्रांसपोर्ट कंपनी ने पांचों कैंटर की फर्जी आरसी बनवाई है। जांच अधिकारी एएसआइ साजिद का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में सामने आएगा कि आरसी किस तरह बनवाई गई है।

chat bot
आपका साथी