हाईवे पर बॉटल-नेक से लगने वाला जाम निकाल रहा दम

बुधवार शाम को एक घंटा बमुश्किल बरसात हुई थी। चूंकि वक्त शाम का था और उस समय सुबह से काम-धंधों के लिए निकले लोग अपने घरों को लौटते हैं, इसलिए वाहनों का अतिरिक्त बोझ रहता है। नतीजा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर से कनेक्ट करने वाले चौक-चौराहों पर लंबा जाम। इस जाम का असर देर रात तक दिखाई दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 08:32 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 08:32 PM (IST)
हाईवे पर बॉटल-नेक से लगने  वाला जाम निकाल रहा दम
हाईवे पर बॉटल-नेक से लगने वाला जाम निकाल रहा दम

सुशील भाटिया, फरीदाबाद : बुधवार शाम को एक घंटा बमुश्किल बारिश हुई थी। चूंकि वक्त शाम का था और उस समय सुबह से काम-धंधों के लिए निकले लोग अपने घरों को लौटते हैं, इसलिए वाहनों का अतिरिक्त बोझ रहता है। नतीजा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर से कनेक्ट करने वाले चौक-चौराहों पर लंबा जाम लग गया। इस जाम का असर देर रात तक दिखाई दिया। हाइवे पर बड़खल फ्लाईओवर पर भी जाम दिखा, जिसमें बाहरी प्रदेशों के छोटे-बड़े वाहन भी फंसे, पर सबसे ज्यादा प्रभावित अपने शहरवासी ही हुए। खैर प्रशासन को, एनएचएआइ अधिकारियों को कोसते हुए जैसे-तैसे लोग घरों को पहुंचे। चूंकि जाम था, तो एक के पीछे एक सट कर लगी गाड़ियां आपस भी भिड़ी भी और वाहन चालकों-मालिकों में तकरार भी हुई। टूटने से और संकरी हो गई सड़कें

अगली सुबह यानी बृहस्पतिवार को दैनिक जागरण ने बड़खल से बल्लभगढ़ तक करीब 10 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सर्विस रोड का जायजा लिया कि आखिर जाम की वजह क्या है। इस दौरान ऐसे कई ¨बदु नजर आए, जो समुचित यातायात संचालन की राह में बड़े रोड़े हैं। इन बाधाओं(बॉटल-नेक)में कहीं सर्विस रोड की सड़क बुरी तरह टूटी मिली, तो कहीं पुल से उतर कर सर्विस रोड को मिलने वाला सड़क संकरी है। अब बारिश का पानी सड़क पर खड़ा है, तो वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और कहीं गड्ढे हैं, तो सड़क संकरी हो गई। कुल जमा नतीजा यातायात जाम। ऐसे में शहरवासी सवाल भी करते हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरबों रुपये खर्च होने के बाद इसे सिक्स लेन कर दिया गया है, तो उसका शहरवासियों को क्या लाभ मिला। कहां कौन सी हैं बाधाएं

-बल्लभगढ़ के फ्लाईओवर के दोनों ओर सर्विस रोड, मुजेसर से बाटा की तरफ जाते हुए सर्विस रोड, वाइएमसीए अंडर पास से निकल कर पीयूष टॉवर के पास सड़क टूटी है और हाईटेंशन वाला बिजली का खंभा सड़क को पूरी तरह से संकरा करता है।

-गुडईयर के सामने सेक्टर-4 को जाने वाली सड़क शुरुआत में ही बुरी तरह टूटी पड़ी है।

-नीलम फ्लाईओवर से उतर कर ओल्ड फरीदाबाद की तरफ जाने वाली सड़क टूटी है।

-अजरौंदा से नीलम पुल की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर बारिश का पानी खड़ा मिला।

-क्राउन प्लाजा मेट्रो स्टेशन के नजदीक सत्संग मोड़ सेक्टर-15ए के कट की सड़क की हालत खस्ता।

-ओल्ड फरीदाबाद, बाटा और बल्लभगढ़ चौराहों के दोनों ओर भारी वाहन खड़े रहते हैं। अगर बारिश हो गई और उस समय राजमार्ग पर काम से जाना है, तो फिर सोचना पड़ेगा कि कहां से जाएं। हर बार जाम ही मिलता है।

-ललित कुमार, व्यापारी, सेक्टर-64 जिला प्रशासन और एनएचएआइ इस बाबत सुध ले, क्योंकि जाम में फंसने पर तो कई तरह के संकट खड़े हो जाते हैं।

-सुधीर कपूर, समाजसेवी वाइएमसीए के पास कुछ लघु औद्योगिक इकाईयों का पानी पंप लगा कर सर्विस रोड पर छोड़ा जा रहा है। हमारे पास इसके सबूत भी हैं। इससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। कुछ स्थानों पर जलभराव के लिए नगर निगम जिम्मेदार है। हमने इस बाबत नगर निगम और पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखा है। बाकी जहां-जहां सर्विस रोड खराब हैं, उसे ठीक कराया जा रहा है। हाईवे की सर्विस रोड पर खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करे।

-मोहम्मद शफी, परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण

chat bot
आपका साथी