मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग की जगह के लिए बनी सहमति

By Edited By: Publish:Tue, 20 Nov 2012 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2012 06:52 PM (IST)
मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग की जगह के लिए बनी सहमति

जागरण संवाद केंद्र, फरीदाबाद : शहर में बनने वाले नौ मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग की जगह के लिए सहमति बन गई है। दो स्टेशनों की पार्किग, स्टेशन के पास बनेगी, जबकि सात स्टेशनों की पार्किग स्टेशनों के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग की दूसरी तरफ बनेगी। किस स्टेशन के लिए कितनी बड़ी पार्किग बनाई जाएगी, इसका निर्णय डीएमआरसी व हुडा अधिकारियों के बीच हो चुका है।

बदरपुर से वाइएमसीए तक बनाए जा रहे 13.87 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर पर नौ मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे है। सभी नौ स्टेशनों में से केवल दो स्टेशन ऐसे है, जिनकी पार्किग स्टेशन के साथ ही बनाई जा रही है। इन स्टेशनों में सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन और सेक्टर- 27 ए मेट्रो स्टेशन शामिल है। सराय ख्वाजा स्टेशन के बेसमेंट में लगभग दो एकड़ में पार्किग बनेगी। सेक्टर- 27 ए की पार्किग लगभग 2500 वर्ग गज में तैयार की जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग के बाएं ओर यह स्टेशन बन रहा है, इसलिए इसकी पार्किग भी बाएं तरफ ही बनाई जा रही है।

मेट्रो के बाकी सात स्टेशनों की पार्किग उनके अपोजिट साइट बनाई जाएगी। ये सभी स्टेशन बदरपुर से आते समय राष्ट्रीय राजमार्ग के बाएं तरफ में बन रहे है और इनकी पार्किग दाएं ओर बनाई जाएगी। पार्किग को स्टेशन से जोड़ने के लिए फुट ब्रिज भी बनाए जाएंगे। एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन की पार्किग 4880 वर्गगज में बनाई जाएगी। मेवला महाराजपुर मेट्रो स्टेशन की पार्किग दो हजार वर्ग गज में बनेगी। बड़खल मोड़ मेट्रो स्टेशन की पार्किग 1500 वर्गगज में बनाई जानी है। ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो की पार्किग आठ हजार वर्गगज में बनाई जाएगी। इनके अलावा अजरौंदा में 2500 वर्गगज, न्यू टाउन पर 5200 वर्गगज और वाईएमसीए मेट्रो स्टेशन पर तीन हजार वर्गगज में मेट्रो पार्किग बनाई जाएगी।

जिला नगर योजनाकार संजीव मान ने बताया कि पार्किग की जगह पर सहमति बन गई है, जो जमीन अधिग्रहण की जानी है, उसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसके चलते डीएमआरसी को जल्द ही जमीन सौंप दी जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी