गुजरात में प्लॉट दिलाने के नाम पर उद्योगपति से 65 लाख की धोखाधड़ी

गुजरात के मेहसाणा में औद्योगिक प्लॉट दिलाने के नाम पर एक उद्योगपति के साथ 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Aug 2019 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 12 Aug 2019 06:32 AM (IST)
गुजरात में प्लॉट दिलाने के नाम पर उद्योगपति से 65 लाख की धोखाधड़ी
गुजरात में प्लॉट दिलाने के नाम पर उद्योगपति से 65 लाख की धोखाधड़ी

जासं, फरीदाबाद : गुजरात के मेहसाणा में औद्योगिक प्लॉट दिलाने के नाम पर एक उद्योगपति के साथ 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उद्योगपति की शिकायत पर मुजेसर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संजय एंक्लेव निवासी चेतन बघेल ने पुलिस को बताया कि उनके एक रिश्तेदार चंदन बघेल ने गुजरात मेहसाणा में अपना एक औद्योगिक प्लॉट कम दाम पर देने की बात कही। मौके पर ले जाकर प्लॉट दिखाया। उनकी 1 करोड़ 10 लाख रुपये में डील हो गई। चेतन बघेल ने चंदन को तीन बार में 35, 15 व 10 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद भी वह जमीन की रजिस्ट्री या एग्रीमेंट करने से कतराता रहा। आखिर में उसने रजिस्ट्री कराने व रुपया वापस करने से भी इंकार कर दिया। पुलिस को शिकायत देने की बात कहने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी