दुकानदारों के विरोध से बैरंग लौटा वीटा बूथ लगाने वाला दस्ता

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन में अमूल का प्लांट शुरू होने से पहले हरियाणा सरकार

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 08:09 PM (IST)
दुकानदारों के विरोध से बैरंग लौटा वीटा बूथ लगाने वाला दस्ता

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन में अमूल का प्लांट शुरू होने से पहले हरियाणा सरकार की वीटा डेयरी अब प्रतिस्पर्धा के लिए तैयारी करने में जुट गई है। वीटा डेयरी के अधिकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से अनुमति लेकर बृहस्पतिवार सेक्टर-16 ए की मार्केट में पुलिस सहायता से बूथ लगाने पहुंचे। इस दौरान सेक्टर-16 के प्रमुख समाजसेवी संतगोपाल गुप्ता, मार्केट के प्रधान हरपाल यादव और अन्य दुकानदारों ने बूथ लगाने आए दस्ते का विरोध किया।

दुकानदारों ने शॉप-कम-ऑफिस के सामने लगे पेड़ उखाड़ने पर भी दस्ते का विरोध किया। इस दौरान सरकारी दस्ते और दुकानदारों में काफी तनातनी हो गई। हालांकि संपदाधिकारी महावीर प्रसाद ने मौके पर पहुंच वीटा डेयरी अधिकारियों और पुलिस को वापस बुला लिया तथा नई साइट तय करने का आदेश दिया है।

मार्केट प्रधान हरपाल यादव ने कहा है कि हुडा के करोड़ों रुपये के शॉप-कम-ऑफिस के सामने बूथ लगाने की अनुमति किसी भी सूरत में नहीं दी जाएगी। संतगोपाल गुप्ता ने कहा कि हुडा अपनी दुकानों या बूथ की साइट पर बूथ लगाने की अनुमति दे न कि पार्किंग या फुटपाथ पर।

chat bot
आपका साथी