जन्माष्टमी पर मथुरा में होगा ट्रेनों का ठहराव

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: मथुरा में बुधवार से शुरू हुए जन्माष्टमी मेले को लेकर रेलवे ने यहां कई ट्र

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 05:24 PM (IST)
जन्माष्टमी पर मथुरा में होगा ट्रेनों का ठहराव

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: मथुरा में बुधवार से शुरू हुए जन्माष्टमी मेले को लेकर रेलवे ने यहां कई ट्रेनों का ठहराव शुरू कर दिया है। मेले में आने वाली श्रद्धालुओं की सहुलियत के लिए रेलवे ने फरीदाबाद स्टेशन से होते हुए आगरा जाने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार ग्वालियर तक किया है। इसके अलावा फरीदाबाद होते हुए मथुरा की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को आयोजन स्थल के निकट वाले रेलवे स्टेशन भूतेश्वर स्टेशन पर ठहराव किया गया है।

मथुरा में जन्माष्टमी के मौके पर हर साल मेला आयोजित किया जाता है। भारत के हर क्षेत्र से श्रद्धालु इस मेले में शामिल होने के लिए आते हैं। फरीदाबाद व पलवल से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु मेले में शामिल होने के लिए जाते हैं। रेलवे के आगरा उपमंडल की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए खास व्यवस्था की गई है। इसके तहत नई दिल्ली- आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस (14211-12) 24 अगस्त से 28 अगस्त तक ग्वालियर चलेगी। इसके अलावा आगरा इंटरसिटी (14211-12), बिलासपुर- अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18237-38), पूरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस (18477-78), फिरोजपुर- मुंबई जनता एक्सप्रेस (19023-24) को भूतेश्वर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। ये ट्रेन वहां 28 अगस्त तक रुकेंगी। रेलवे की इस व्यवस्था से फरीदाबाद व पलवल से मथुरा जाने वाली यात्रियों को राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी