निजी स्कूलों के हितों के लिए एकजुट हुए शिक्षक

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: प्राइवेट स्कूल संघ ने कार्यक्रम का आयोजन कर नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलाइं

By Edited By: Publish:Thu, 16 Jun 2016 03:24 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jun 2016 03:24 PM (IST)
निजी स्कूलों के हितों के लिए एकजुट हुए शिक्षक

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: प्राइवेट स्कूल संघ ने कार्यक्रम का आयोजन कर नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलाइंस (एनआइएसए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा, उनके सहयोगी बंसीलाल कपूर तथा भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राम अवतार शर्मा को सम्मानित किया।

डबुआ कालोनी स्थित बीवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में निजी स्कूलों की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। मंच संचालन डॉ. बी.कुमार वाष्र्णेय ने किया। कुलभूषण शर्मा ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे निजी स्कूलों की समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। विभिन्न स्कूल के शिक्षकों ने मंच के माध्यम से इन अतिथियों का निजी स्कूल की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया। मंच की ओर से स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविद रामवीर भड़ाना, डॉ. अमित जैन, राजेश मदान, सोभित आजाद, जेपी अग्रवाल, प्रभा ठाकुर, अशोक यादव, भरत शर्मा, रश्मि रैना, नरेश गुप्ता तथा एसएस व्यास उपस्थित थे। बीवीएम स्कूल के चेयरमैन चतुर्वेदी शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी