पत्रकार पर हमला, लोकतंत्र पर हमला

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : बिहार के सीवान में एक पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या को उद्यमियों सहित अन्

By Edited By: Publish:Sun, 15 May 2016 09:14 PM (IST) Updated:Sun, 15 May 2016 09:14 PM (IST)
पत्रकार पर हमला, लोकतंत्र पर हमला

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : बिहार के सीवान में एक पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या को उद्यमियों सहित अन्य लोगों ने लोकतंत्र के ऊपर हमला करार दिया। सभी ने एक सुर से कहा कि यदि पत्रकारिता कमजोर हो गई फिर लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा।

रविवार को उद्योग विहार में उद्योग विहार इंडस्ट्रियल एसोसिएशन एवं पूर्वाचल समाज से जुड़े संगठनों की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में एसोसिएशन के अध्यक्ष उद्योगपति प्रवीण यादव ने कहा कि देश को यदि मजबूत रखना है तो पत्रकारिता को मजबूत बनाए रखना होगा। पत्रकारिता समाज का दर्पण है। पूर्वाचल एकता मंच के महासचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकार की हत्या होना बहुत दुखद है। इससे लोकतंत्र की जड़ कमजोर हो जाएगी। सही मायने में लोकतंत्र के सबसे बड़े रक्षक पत्रकार ही हैं। वे छोटी से छोटी समस्याओं को शासन-प्रशासन के सामने रखते हैं। इंडियन इंस्टीटयूट आफ आर्किटेक्ट के उपप्रधान राव विवेक सिंह ने कहा कि पत्रकार के परिजन को कम से कम 50 लाख रुपये की सहायता राशि एवं पत्‍‌नी को सरकारी नौकरी देनी चाहिए। साथ ही आरोपियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे कि आगे कोई पत्रकार ही नहीं बल्कि किसी के ऊपर हमला करने की हिम्मत न करे। सभा में डा. आरबी सिंह, कैप्टन आरआर विजय, रोशन भंडारे, रामबालक चौरसिया एवं अरुण कुमार आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी