निजी स्कूल भी आंदोलन के रास्ते पर,चार दिन तक रखेंगे हड़ताल

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सीबीएसई से संबंधित फरीदाबाद व पलवल जिले के सभी निजी स्कूल सरकार की नीतिय

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 08:46 PM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 08:46 PM (IST)
निजी स्कूल भी आंदोलन के रास्ते पर,चार दिन तक रखेंगे हड़ताल

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सीबीएसई से संबंधित फरीदाबाद व पलवल जिले के सभी निजी स्कूल सरकार की नीतियों के विरोध में 134ए को समाप्त करने की मांग तथा शिक्षा का अधिकार (आरटीई) को लागू करने को लेकर शुक्रवार से चार दिन की सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल्स कांफ्रेंस (एचपीएससी) के प्रदेश अध्यक्ष एसएस गोंसाई, जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र, महासचिव डॉ. सुमित वर्मा तथा पलवल के जिला अध्यक्ष युद्ववीर ¨सह ने होटल डिलाइट में आयोजित हड़ताल सबंधी तैयारियों की घोषणा की। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निजी स्कूल संचालकों की बातें नहीं मानी गई तो सीबीएसई से संबंधित फरीदाबाद व पलवल जिले के सभी निजी स्कूल अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं। सुरेश चंद्र ने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह केंद्र सरकार के आरटीई एक्ट को लागू करें, ताकि देश के हर बच्चे का शिक्षित करने का सरकार का सपना पूरा हो सके। सुरेश चंद्र ने कहा कि निजी स्कूल गरीब मेधावी बच्चों को पढ़ाने के लिए मना नहीं कर रहे हैं। सुरेश चंद्र ने कहा कि 134ए के तहत गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार जो पैसा निजी स्कूलों को देने की बात कह रही है, उस बारे में सरकार ने अभी तक यह नहीं बताया है कि एक बच्चे को पढ़ाने की एवज में सरकार कितना पैसा कब, कैसे और किस संस्थान के माध्यम से उन्हें देगी। प्रदेश अध्यक्ष एसएस गोंसाई का कहना है कि कि सरकार व प्रशासन अपने सरकारी स्कूलों का स्तर सुधारने की अपेक्षा निजी स्कूलों की गुणवता को प्रभावित करने कोशिश कर रही है। शिक्षाविद डॉ. सुभाष श्योराण, नरेंद्र परमार, उमंग मलिक, भारत भूषण शर्मा, नवीन चौधरी, नीलम गांधी, डॉ. ऋषिपाल चौहान, टीएस दलाल, राजदीप ¨सह ने भी सरकार की नीति के खिलाफ रोष जताया।

chat bot
आपका साथी